सवाई माधोपुर 22 सितम्बर। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर की बैडमिंटन ओर पॉवर लिफ्टिंग टीमें अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोटा रवाना हुई।
महाविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ. शाहिद ज़ैदी ने बताया कि सत्र 2024-25 की कोटा विश्विद्यालय कोटा की अंतर महाविद्यालय बेडमिंटन और पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिताएं 23 सितंबर को स्पोर्ट्स बोर्ड, कोटा विश्विद्यालय कोटा में आयोजित होंगी। इसमें महाविद्यालय की बैडमिंटन ओर पॉवर लिफ्टिंग टीमें दल नायक सविता शर्मा के नेतृत्व में भाग लेंगी। टीम को कॉलेज प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह, धर्मेंद्र कुमार मीणा एवं संकाय सदस्यों ने शुभकामनाएं देकर टीम मैनेजर डॉ. इंद्र हरित शर्मा के साथ रवाना किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।