बांसवाड़ा।अरुण जोशी। राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के माहेश्वरी भवन जैतसागर रोड़ बून्दी में 26 अप्रैल को आयोजित होने जा रहे अखिल भारतीय अधिवेशन में भाग लेने बांसवाड़ा से अपेक्षित छः सदस्यीय दल रवाना हुआ।अधिवेशन में लोकसभा अध्यक्ष भारत सरकार माननीय ओम कृष्ण बिरला शिक्षामंत्री माननीय मदन दिलावर ऊर्जा मंत्री माननीय हीरालाल नागर पूर्व विधायक माननीय अशोक डोगरा एवं महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन डोगरा अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री राजस्थान क्षेत्र माननीय घनश्याम जी का आतिथ्य प्राप्त होगा। महासंघ के जिलाध्यक्ष अनिल पंड्या ने बताया कि अधिवेशन में कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान तथा विभिन्न सत्रों में संगठनात्मक चर्चा होगी।जिले से अधिवेशन में भाग लेने अनिल पंड्या,गमीरचंद पाटीदार,रमेश व्यास, यशवंत जोशी,शैलेश उपाध्याय,जयेश भावसार रवाना हुए।