कुशलगढ़|रामेश्वर,तिरुपति, मल्लिकार्जुन,कन्याकुमारी सहित कई स्थानों की यात्रा पर निकले तीर्थ यात्रियों ने मंदिर में दर्शन किए। यहां स्वजनों ने माला पहनाकर दल को रवाना किया। दल में त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज कुशलगढ के अध्यक्ष प्रवीणचंद्र पंड्या,पत्रकार अरुण जोशी, शशिकला पंड्या, विप्र फाउंडेशन प्रदेश उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या रतलाम से तृप्ति शर्मा,संध्या मिश्रा,भिलुड़ा अवनी भट्ट सहित कोटा रतलाम से यात्री सम्मिलित हुए।अलग अलग राज्यों के यात्री चेन्नई में एकत्रित हो कर यात्रा का शुभारम्भ किया जाएगा। दिव्या पंड्या हर्षवर्धन पायल,मोनिका, आशीष नीमा, देसाई,हरिवंश शर्मा रतलाम कांग्रेसी नेता वेणु शर्मा, अक्षांश मिश्रा सहित मौजूद रहे। नगर वासियों ने सकुशल यात्रा की कामना के साथ 13 दिन के लिए यात्रा पर रवाना किया।