टीम मुस्कान ने अपने कार्यालय एवं विभिन्न सेवा बैंकों का किया भव्य शुभारंभ


टीम मुस्कान की पहल समाज में सेवा और सहयोग की भावना को और मजबूत करेगी: विधायक अशोक कोठारी

भीलवाडा। टीम मुस्कान ने जरूरतमंदों की सेवा के संकल्प को साकार करते हुए रविवार को सिन्धु नगर स्थित अपने कार्यालय और विभिन्न सेवा बैंकों का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर भीलवाड़ा के विधायक अशोक कोठारी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भीलवाड़ा के संघ संचालक चांदमल सोमानी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। फाउण्डेशन के जय गुरनानी ने बताया कि टीम मुस्कान द्वारा शुरू किए गए सेवा बैंकों में बर्तन बैंक, मूर्ति तस्वीर बैंक, धार्मिक पुस्तक बैंक, मेडिकल उपकरण बैंक और खिलौना बैंक शामिल हैं, जिनका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण से लेकर धार्मिक मूल्यों के संवर्धन और जरूरतमंदों की सहायता करना है। दीपक केसवानी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, बर्तन बैंक के माध्यम से 500 लोगों के लिए निःशुल्क बर्तन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे डिस्पोजेबल वस्तुओं के उपयोग को कम किया जा सके। दीपक मेहता ने बताया कि अक्सर मंदिरों और अन्य स्थानों पर भगवानों और देवताओं की मूर्तियों, तस्वीरों, धार्मिक पुस्तकों और कैलेंडरों को अस्त-व्यस्त पाया जाता है। मूर्ति तस्वीर बैंक इन वस्तुओं का सम्मानपूर्वक संग्रहण करेगा। अमित वर्मा ने बताया कि धार्मिक पुस्तक बैंक का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवा पीढ़ी को हिन्दू धर्म एवं प्रेरणादायक साहित्य उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपनी संस्कृति और मूल्यों से जुड़े रहें। सुरजीत सर्वा ने बताया कि जरूरतमंद व्यक्तियों को चिकित्सा संबंधी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मेडिकल उपकरण बैंक शुरू किया गया है, जहाँ आवश्यक उपकरण डिपॉजिट पर प्रदान किए जाएंगे। किरण ममनानी ने बताया कि घरों में अनुपयोगी हो चुके खिलौनों को एकत्रित कर जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचाने के उद्देश्य से खिलौना बैंक की स्थापना की गई है, जो बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य करेगा। इस अवसर पर विधायक अशोक कोठारी ने टीम मुस्कान के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल समाज में सेवा और सहयोग की भावना को और मजबूत करेगी। चांदमल सोमानी ने भी टीम मुस्कान के सदस्यों को उनके निःस्वार्थ सेवा कार्यों के लिए बधाई दी। टीम मुस्कान ने सभी इच्छुक व्यक्तियों से इन सेवा कार्यों में सहयोग करने की अपील की है। कोई भी व्यक्ति कार्यालय समय के दौरान किसी भी प्रकार का सहयोग प्रदान कर सकता है। इसके अतिरिक्त, भोजन एवं शिक्षा संबंधी आवश्यकता वाले जरूरतमंद व्यक्ति कार्यालय में अपनी आवश्यकता लिखवा सकते हैं, जिनकी सेवा के लिए टीम मुस्कान सदैव तत्पर रहेगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now