47 महिला पुरूषों का दल चारधाम यात्रा पर रवाना
सवाई माधोपुर 12 जून। टोंक चिरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग के समीपवर्ती एवं ग्राम पंचायत अल्लापुर के सुखवास गांव से रविवार देर शाम को सैंतालीस महिला पुरुषों का दल चारधाम यात्रा के लिए बस द्वारा रवाना हुआ।
इससे पूर्व यात्रियों द्वारा पंडित बाबूलाल शर्मा ने गांव के बीच स्थित भौमिया महाराज मन्दिर परिसर में योग अनुसार विधि विधान से सामूहिक पथवारी पूजन करवाया गया। जहाँ से यात्रियों को आसपास के गांव अल्लापुर, बाढ़पुर, बेरणा, कटार, गोपालपुरा, बहरावण्डा खुर्द सहित कई गांवों के लोगो ने माला पहनाकर स्वागत किया गया वही नारियल सौंपकर सकुशल यात्रा की कामना की गई। पथवारी स्थल से यात्रियों को डीजे की धुन एवं गंगा मैया के जयकारों के साथ जुलूस के साथ टोंक चिरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाया गया।जुलूस के दौरान गंगा मैया के जयकारों एवं भजनों की धुन से गांव भक्तिमय नजर आया।
इस दौरान कॉग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष खण्डार युगराज चैधरी, अल्लापुर उपसरपंच मानसिंह गुर्जर, बैष्णव समाज जिलाध्यक्ष रामभरत बैष्णव, पूर्व सरपंच अल्लापुर रामकिशन चैधरी, डॉ बालाराम गुर्जर, हेमराज पटेल, रामविलास गुर्जर युवा नेता कॉग्रेस, पप्पू लाल खोलवाड़ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.