अग्र महाकुंभ मैं भाग लेने डीगअग्रवाल समाज का दल जयपुर रवाना


अग्र महाकुंभ मैं भाग लेने डीगअग्रवाल समाज का दल जयपुर रवाना

डीग |22 जुलाई जयपुर के विद्याधर स्टेडियम में रविवार को सुबह 11 बजे आयोजित होने वाले अग्र महाकुंभ में भाग लेने के लिए जल महलों की नगरी डीग से 101 अग्र बाल समाज के लोगो का दल शनिवार को मंदिर श्री द्वारकाधीश से अग्रवाल समाज डीग के अध्यक्ष चंदन बंसल के नेतृत्व में रवाना हुआ।

अग्रवाल समाज के प्रवक्ता राहुल बजाज ने बताया है कि अग्रवाल समाज के कार्यकर्ता आज रात्रि में खाटू श्याम पहुंचेंगे जहां वह खाटू भगवान के दर्शन करने के बाद सोमवार को जयपुर पहुंचकर अगर महाकुंभ में भाग लेंगे।
इस मौके पर उमेश गोयल अमित जैन विनोद जैन मुकेश बदनगडिया, नीरज जैन नेहा जैन सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  फोटो वीडियो फेयर का करेगे आयोजन जिससे फोटोग्राफर नई तकनीक को सीख सके: पुष्पेंद्र सोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now