शारीरिक शिक्षकों का दल टौंक रवाना


कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। राज्य स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन के लिए शारीरिक शिक्षकों का दल गुरुवार को टौंक के लिए रवाना हुआ। जिला मंत्री अचल मालोत ने बताया कि जिलाध्यक्ष विनोद पानेरी के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास से 21 सदस्यीय दल वाहनों से रवाना हुआ। इस मौके पर दल में राजेन्द्र गरासिया, हरीश व्यास, हीरालाल मईड़ा, धन्नालाल खांट, लालसिंह पारगी, रमेश बारिया, कमलेश चौधरी, भेरूलाल मकवाना, नितेश पण्डया, सुरेश त्रिवेदी व हेमन्त कटारा का तिलक व उपरना ओढ़ा कर बहुमान किया गया। पानेरी ने बताया कि दो दिवसीय अधिवेशन टौंक के कृषि विभाग के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। इसमें शारीरिक शिक्षकों की समस्याओं एवं खेल उन्नयन पर राजस्थान के सभी जिलों के शारीरिक शिक्षक मंथन करेंगे।


यह भी पढ़ें :  Bhilwara : योग ऋषि स्वामी रामदेव के शिविर को लेकर शाहपुरा में व्यापक स्तर पर जनसंपर्क
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now