टीम रामसेना ने किया सीए दिल जीतो कप ट्राफी पर कब्जा


पांच दिवसीय सीए दिल जीतो कप क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की भीलवाडा शाखा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय सीए “दिल जीतो कप” क्रिकेट टूर्नामेंट 28 जनवरी को शास्त्री नगर स्थित महावीर स्कूल खेल मैदान पर संपन्न हुआ। शाखा अध्यक्ष सीए दिनेश आगाल ने बताया कि कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि आई.सी.ए.आई. के पूर्व प्रेसिडेंट सीए उत्तम प्रकाश अग्रवाल थे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच टीम रामसेना बनाम आरआरआर मेट्रो के मध्य खेला गया। जिसमे टीम आरआरआर मेट्रो पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 63 रन पर आल आउट हो गयी जिसे चेज करते हुए टीम राम सेना ने 12.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज की द्य फाइनल मैच में मेन ऑफ दी मैच सीए विकास शर्मा रहे। शाखा सचिव सीए आलोक सोमानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मेन ऑफ दी सिरीज सीए वैभव कोठारी और बेस्ट बैट्समैन सीए राहुल पोरवाल, बेस्ट बॉलर सीए विकास शर्मा रहे। शाखा द्वारा सभी विनर एवं रनर टीम को ट्राफी एवं सभी विनर एवं रनर टीम के खिलाडियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया द्य साथ ही कार्यक्रम में जिनका सहयोग रहा उन सभी सीए सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीए निर्मल खजांची, अतुल सोमानी, बीबी गुप्ता, पिरेश जैन, पूर्व पार्षद मंजू पोखरना, डॉ. राधेश्याम बांगड़ सहित लगभग 200 से अधिक सीए और दर्शक उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now