टीम वतन फाउंडेशन ने श्री राम शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर दिया भाईचारे का संदेश


पानी की बोतले देकर की रामभक्तो की सेवा

सवाई माधोपुर 6 अप्रैल। पंकज शर्मा। जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन स्थित राम जानकी मंदिर से रामनवमी पर भगवान श्री राम की शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर टीम वतन फाउंडेशन के अध्यक्ष हुसैन आर्मी के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने श्री राम शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर भाई चारे का संदेश दिया और पानी की बोतले देकर राम भक्तों की सेवा की। वतन फाउंडेशन टीम के अध्यक्ष हुसैन आर्मी एवं उपाध्यक्ष कैलाश सिसोदिया ने बताया कि आज पूरा सवाई माधोपुर में राम नवमी पर विशाल श्री राम भगवान की शोभायात्रा निकाली जा रही हे। पूरा सवाई माधोपुर राममय हो रहा हे। इस अवसर पर टीम वतन फाउंडेशन के सदस्यों ने शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों राम भक्तों पर पुष्पवर्षा कर ठंडे पानी की बोतले देकर सेवा कार्य किया। उन्होंने बताया कि टीम वतन फाउंडेशन हर का उद्देश्य हे आपसी भाई चारे को बनाए रखना। जिसको लेकर टीम हर कार्यकर्म में अपना कदम आगे लाकर कार्य करती हे। चाहे वह कार्य ईदगाह पर नमाजियों को मीठा शरबत पिलाकर सेवा करना हो या श्री राम शोभायात्रा में शामिल रामभक्तो की सेवा का हो।इसी के साथ टीम लगातार आमजन ओर जरूमतमंद लोगो की सेवा के लिए तत्पर रहते हे। जिसको लेकर ही टीम के द्वारा शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर सेवा कार्य किया गया।इस अवसर पर हुसैन आर्मी, आसिफ रजा, टीपू सुल्तान, अली, सलीम खान, कैलाश सिसोदिया, मुकेश जैन सहित सदस्य मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now