सांड की चपेट से एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी


आउट सिग्नल पर 45 मिनिट का ठहराव

मशक्कत कर ट्रेन के नीचे से निकाला सांड

अजमेर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस का मामला, गुवाहाटी एक्सप्रेस को रोका खेडली स्टेशन पर

नदबई, 30 दिसम्बर।नदबई स्टेशन के समीप सोमवार सुबह करीब 11.20 पर आवारा सांड की चपेट से अजमेर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी हो गई। जिसके चलते अजमेर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस का आउट सिग्नल करीब 45 मिनिट का ठहराव किया गया तो वही, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस को करीब 25 मिनिट तक खेडली स्टेशन पर रोका गया। सूचना पर रेलकर्मियों ने मशक्कत कर मृत सांड को ट्रेन के नीचे से निकाला। बाद में करीब 45 मिनिट बाद एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया गया। सूत्रों की मानें तो जयपुर से भरतपुर की ओर जाने दौरान नदबई स्टेशन के समीप आउट सिंग्नल पर अजमेर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस के इंजन से आवारा गौवंश टकरा गया। जिसके चलते इंजन में तकनीकी खराबी हो गई तो आवारा सांड, ट्रेन के नीचे फंस गया। सूचना पर रेलकर्मियों ने मौके पर पहुंच मृत सांड को ट्रेन के नीचे से निकालते हुए इंजन को दुरुस्त कर करीब 45 मिनिट बाद एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now