राधिका ग्रुप आफ भरतपुर द्वारा तीज महोत्सव का होगा भव्य आयोजन


राधिका ग्रुप आफ भरतपुर द्वारा तीज महोत्सव का होगा भव्य आयोजन

भरतपुर, 14 जुलाई। राधिका ग्रुप आफ भरतपुर द्वारा भरतपुर शहर की सभी महिलाओं के लिए सावन की सौगात के रुप मे एक तीज कार्यक्रम भव्य स्तर पर राज गार्डन सेक्टर 3 मे 16 जुलाई को शाम चार बजे आयोजित किया जा रहा है ।

इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मंजू गर्ग पत्नी राज्यमंत्री सुभाष गर्ग के कर कमलो द्वारा किया जाएगा उनके साथ मे बीना महावर अतिरिक्त जिला कलेक्टर, भारती भारद्वाज सहायक कलेक्टर व डां सुभाष गर्ग द्वारा आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम सपापन की अध्यक्षता लोकबंधु जिला कलेक्टर करेंगे। विशिष्ट अतिथि मे मृदुल कच्छावा जिला पुलिस अधीक्षक, कमलराम मीणा सचिव नगर विकास न्यास व सुभाष गोयल आयुक्त नगर निगम रहेगे।

कार्यक्रम संयोजक डिंपल मित्तल के अनुसार इसमे भरतपुर शहर व आसपास के केन्द्र से मिलाकर लगभग दो हजार से ऊपर महिलाओं के भाग लेने की उम्मीद है।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण मे डेकोरेट झूले, काफी सार सेल्फी पोइंट, मेंहदी लगवाओ हथेली सजवाओ के तहत दिल्ली से 10 लोग बुलाए गये है जो सभी महिलाओं के मेंहदी लगाएंगे व 50 लकी ड्रा रखे गये है। कुछ प्रतियोगिताएं जैसे सावन क्वीन, ओल्ड इज गोल्ड स्टाइलिश लेडी व कुछ सर प्राइज भी रखे गये है। प्रत्येक प्रतियोगिता के तीन तीन विजेता घोषित किए जाएंगे। इसी के चलते कार्यक्रम को और मंनोरंजक बनाने के लिऐ आनलाइन प्रतियोगिता सोशल मीडिया के तहत करवाई गई व प्रत्येक प्रतियोगिता मे तीन तीन विजेता निकाले गए।

यह भी पढ़ें :  शाहपुरा जिले में झोलाछाप बंगालियों पर बड़ी कार्रवाई होगी : सीएमएचओ चावला

कार्यक्रम के सफल व मनोरंजन संचालन के लिए आगरा से जानीमानी एंकर नलिनी गौतम को आंमत्रित किया गया है।
ललित कोरियोग्राफर के द्वारा बीच मे नृत्य प्रस्तुति व कार्यक्रम को मनोरंजक बनाया जाएगा। महिलाओं के लिए लजीज व्यंजनों की व्यवस्था है जिससे महिलाए लजीज व्यंजनों का भी आंनद ले सकेगी।

इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य मात्र महिलाओं को एक मंच देना है, जहां वो घर परिवार की जिम्मेदारियों से मुक्त होकर अपने लिए समय निकले व सावन की इस सौगात का भरपूर आंनद ले। ऐसे कार्यक्रम महिलाओं के लिऐ होते रहे तो महिलाओं मे उर्जा का संचार होता है। और जब महिलाए एक्टिव रहती है तो समाज व परिवार का भी विकास होता है। डिंपल मित्तल, सीमा मित्तल, शालिनी मित्तल, सपना डिगिया, अंजू मित्तल, आशा अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल व पारूल अग्रवाल के द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now