आरोपी ने 24 अप्रेल को बहला-फुसलाकर किया किशोरी का अपहरण
नदबई।भरतपुर जिले के नदबई ग्रामीण क्षेत्र में किशोरी का बहला-फुसलाकर अपहरण करते हुए दुष्कर्म करने के मामलें में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को पुलिस रिमाण्ड़ पर भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मथुरा मर्गोरा थाना क्षेत्र के गांव ऊॅंचा निवासी जीतू जाटव को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि, २४ अप्रेल को नदबई ग्रामीण क्षेत्र निवासी अपहृत किशोरी के पिता ने बहला-फुसलाकर अपहरण व दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने पर थाना प्रभारी विजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित स्पेशल पुलिस टीम ने जांच पडताल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।