लगातार खबरें प्रकाशित होने के बावजूद भी नहीं जागा तहसील प्रशासन नही हटवा पाया अवैध अतिक्रमण
सरकारी जमीन को बचाने के लिए ग्राम प्रधान धरा खटखटा रहे साहबों का चौखट नहीं हो रही सुनवाई
प्रयागराज। उच्च न्यायालय के आदेश पर जहां बारा तहसील के अंतर्गत नगर पंचायत शंकरगढ़ में गुड़िया तलाब में अवैध अतिक्रमण और कब्जे पर बुल्डोजर की कार्यवाही हो रही है। वही ग्राम पंचायत धरा में दबंग प्रवृत्ति के लोगो द्वारा खाद गड्ढे पर अतिक्रमण व कब्जा किया जा रहा है। जिस पर शिकायत के बावजूद भी तहसील प्रशासन बारा ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की। ज्ञात हो की 10 दिन पूर्व गांव के ही भीमराज पुत्र सज्जी लाल लाल देव लाल पुत्र कल्लू पाल राज कुमार,पुत्र देव लाल चंद्रिका पाल,पुत्र राम बहादुर राधेश्याम,पुत्र राजाराम मौजी लाल आदि द्वारा सरकारी अभिलेख में दर्ज खाद गड्ढे पर अवैध रूप से छप्पर चढ़ा कर कब्जा करने लगे जिस पर प्रधान प्रतिनिधि मनोज मिश्रा द्वारा रोका गया तो दबंगों द्वारा एस सी एस टी मुकदमे में फसाने और जान से मारने की धमकी देने लगे जिसकी लिखित शिकायत प्रधान प्रतिनिधि द्वारा थाना बारा और एस डी एम बारा को दी गई। जिसमे हल्का लेखपाल संदीप सोनकर और पूर्व हल्का लेखपाल मंजेश कुमार को अवैध कब्जे में लिप्त बताया गया है। यह भी बताया गया है की पूर्व में भी भीमराज पुत्र सज्जी लाल द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया गया था। जिसको कुछ ग्रामीणों ने रोक दिया था।
जिस पर भीमराज द्वारा फर्जी एस सी एस टी का मुकदमा भी दर्ज करवा दिया गया था।बताया गया की भीमराज अनुसूचित जाति से आता है जिसका फायदा वो जमीन अतिक्रमण और कब्जा में करता है। अब सवाल यह उठता है की इतने संवेदनशील मामले में आज तक कोई कार्यवाही क्यों नही हुई। जब बार बार उच्च न्यायालय और शासन द्वारा किसी भी प्रकार का अतिक्रमण और कब्जे पर सख्त कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। उसके बावजूद आज तक तहसील प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करना भ्रष्टाचार के साथ साथ कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवाल उठते है। खैर मामला चाहे जो भी लेकिन इस तरह के लापरवाह प्रशासन की वजह से कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है।