सूरौठ। विप्र फाउंडेशन जोन 1 डी का तहसील स्तरीय शपथ ग्रहण कार्यक्रम कस्बे के जिंदल मैरिज होम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत हरेंद्रानंद सरस्वती ध्रुव घटा वाले थे तथा अध्यक्षता अट्ठाईसा ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र चतुर्वेदी लहचौडा ने की। इस अवसर पर अतिथियों ने विप्र फाउंडेशन के सूरौठ तहसील अध्यक्ष सियाराम शर्मा एवं कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सामाजिक कुरीतियों को त्यागने एवं रचनात्मक कार्यों की ओर अग्रसर होने के संबंध में चर्चा की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने भगवान परशुराम की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम में सभी अतिथियों एवं बाहर से आए ब्राह्मण समाज के लोगों का साफा माला पहनाकर व भगवान राम का दुपट्टा उढ़ा कर सम्मान किया। सामाजिक कार्यकर्ता राज गिरीस सहारिया ने सभी आगंतुकों को चंदन का तिलक लगाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि हरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि समाज के संगठन भले ही अनेक हो लेकिन सभी का मूल उद्देश्य एक ही होना चाहिए। शिक्षा एवं संस्कारों से ही समाज का विकास संभव है। मंच संचालन रमन कटारा सौमली ने किया।
कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के प्रदेश संगठन महामंत्री शांतनु शर्मा, हिंडौन शहर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा, सूरौठ तहसील ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राधेश्याम चतुर्वेदी पाली, चौबीसा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रकाश नारायण सहारिया जटवाड़ा, अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के जिला अध्यक्ष राम पंडा, युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, ब्राह्मण परिषद के भरतपुर जिला अध्यक्ष मुकेश तिवाड़ी, चौबीसा ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास शर्मा खेड़ी हैवत, रामगोपाल शर्मा, श्री महावीर जी अध्यक्ष शिवदत्त शर्मा, त्रिभुवन शर्मा, विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र अवस्थी, जॉनी चतुर्वेदी, विप्र फाउंडेशन के हिंडौन तहसील अध्यक्ष रविकांत शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में समाज सुधार के संबंध में विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम में सूरौठ ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल पाराशर, चौवीसा ब्राह्मण समाज के पूर्व महामंत्री ओम प्रकाश पाराशर, देवकीनंदन शर्मा, डॉ घनश्याम व्यास, कैलाश उपाध्याय, मनोज शर्मा जगर, प्रमोद तिवाड़ी, भगवान सहाय कटारा, राजेंद्र चतुर्वेदी, सत्य प्रकाश शर्मा ढिंढोरा, श्री मोहन शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, ओम प्रकाश शुक्ला, शिवदत्त शर्मा, मुकेश पाठक भट्ट का पुरा, नरेंद्र शर्मा हुक्मी खेड़ा, आचार्य त्रिलोक शास्त्री, रामप्रताप पाराशर, राम अवतार हुक्मी खेड़ा, रमन कटारा, संजय शुक्ला, राजगिरीश सहारिया जटवाड़ा, भूपेंद्र शर्मा धुरसी, बृजेश भारद्वाज, गोपाल कुंभज, संतोष शर्मा ढिंढोरा आदि ने समाज सुधार के विभिन्न बिंदुओं पर परिचर्चा की।