मुख्य वक्ता भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश मंत्री उमर गद्दी रहे
गंगापुर सिटी, 21 अप्रैल। पंकज शर्मा। प्रदेश मंत्री उमर गद्दी ने बताया कि “हमें वक़्फ़ सुधार की बात को घर-घर तक ले जाना है। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन मुस्लिम समाज की किस्मत बदल देगा, जैसे उन्होंने कश्मीर की किस्मत बदल दी। पहले युवाओं के हाथ में पत्थर था, अब कलम है। अब हर घर में रोज़गार है और इसीलिए आज कश्मीर शांत है। अब वक़्फ़ के खिलाफ लोग सड़कों पर नहीं हैं, क्योंकि अब व्यवस्था में भरोसा है। वक़्फ़ संपत्तियों का पारदर्शी प्रबंधन, डिजिटलीकरण, और जवाबदेह चेयरमैन की नियुक्ति से व्यवस्था में सुधार हुआ है। यह संशोधन न केवल मुस्लिम समाज के गरीबों और ज़रूरतमंदों तक लाभ पहुँचाएगा, बल्कि परिवारवाद को समाप्त कर समाजवाद को बढ़ावा देगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की न्यायपूर्ण नीति मुस्लिम समाज के आत्मविश्वास को बढ़ा रही है। यह संशोधन मुस्लिम समाज को ताक़तवर और सशक्त बनाएगा और पारदर्शिता लाएगा। इस अवसर सभी ने एक स्वर वक्फ बोर्ड विल का समर्थन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सभी भाजपा नेताओं के नारे लगाए। इस अवसर पर बत्तू खान, शाहबुद्दीन, मुन्ना, गुड्डू, अज्जो, लियाकत, फारुख, मजीद, बंटी, हातिम, तालीम, सलमान, अयान, इमरान, शाहरुख, मुजम्मिल, मुफीद, चांद, बबलू गद्दी, ईमाम, अड़सद, इरफान, रेशमा, नन्नी, सबीना, रुबीना, सवाना, परवीन, अफसाना, समीना, तमन्ना, इरफाना, फरजाना, रुबीना सहित सैकड़ों महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।