फरवरी में भवन निर्माण के वर्क ऑर्डर जारी, लेकिन अतिक्रमण के चलते निर्माण कार्य में हुई लेटलतीफी
नदबई क्षेत्र के गांव दयावली में बुधवार को तहसीलदार जगवीर सिंह बेनीवाल के नेतृत्व में विभागीय टीम ने पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए करीब 0.08 हैक्टेयर जमीन की पैमाइश कर चिकित्सा विभाग को जमीन सुपुर्द की।
विभागीय सूत्रों की मानें तो दयावली में उपस्वास्थ्य केन्द्र निर्माण को लेकर नवम्बर 2024 में करीब 40.30 लाख रुपए का बजट स्वीकृत हुआ। इतना ही नही, फरवरी माह में चिकित्सा विभाग की ओर से टेण्डऱ प्रक्रिया पूरी करते हुए संबधित फर्म को वर्क ऑर्डर जारी होने पर 21 मार्च को राजस्व टीम ने स्वीकृत जमीन की सीमाज्ञान कार्रवाई करते हुए चिकित्सा विभाग को जमीन सौपी। लेकिन, चिन्हिृत जमीन पर विरोध व अतिक्रमण होने के चलते निर्माण कार्य शुरु नही हुआ। निर्माण कार्य में हो रही लेटलतीफी को देखते हुए तहसीलदार के नेतृत्व में विभागीय टीम ने पुलिस जाब्ते के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी होने के बाद ग्रामीणों को भी उपस्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन निर्माण की उम्मीद दिखाई देने लगी। इस दौरान लखनपुर थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह सहित सरपंच प्रतिनिधी नरपत सिंह, हल्का गिरदावर मुनेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।