जलदाय विभाग के कंट्रोल रूम का तहसीलदार दीपा यादव ने किया निरीक्षण


शिकायत रजिस्टर की जांच कर कुछ लोगों से फोन पर पूछी समस्याओं की स्थिति

नदबई क्षेत्र में भीषण गर्मी और हीटवेव के लगातार बढ़ते प्रभाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है। तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही पानी की मांग भी बढ गई है। लेकिन अभी तक पर्याप्त जल आपूर्ति व्यवस्था नहीं हो पाने से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जनसमस्याओं की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार दीपा यादव ने रविवार को जलदाय विभाग के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने विभाग द्वारा संचालित शिकायत रजिस्टर का अवलोकन किया और उसमें दर्ज की गई शिकायतों के निस्तारण की स्थिति और समय सीमा की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर ही रजिस्टर में दर्ज शिकायतों में कुछ शिकायतकर्ताओं को कॉल कर उनकी समस्याओं के समाधान की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि दो से तीन दिन में उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया गया था, उन्होंने अधिकारियों को अन्य समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द निस्तारण करने की सख्त निर्देश दिए।

तहसीलदार दीपा यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, सभी शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए और नियमित निगरानी रखी जाए, ताकि आमजन को गर्मी के मौसम में पानी की परेशानी से राहत मिल सके। निरीक्षण के दौरान अवैध नल कनेक्शनों का मुद्दा भी सामने आया। इस पर तहसीलदार ने सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया कि अवैध कनेक्शनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now