तहसीलदार ने ओलंपिक बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नदबई- 01 सितंबर। जिला स्तरीय ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक में भाग लेने गई टीमों की बसों को तहसीलदार कैलाश गौतम ने शुक्रवार की सुबह हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुकुट सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय शहरी ओलंपिक में कबड्डी, खो- खो,एथलेटिक्स,क्रिकेट ,फुटबॉल , रस्सा कशी ,वालीबाल, बास्केटबाल में कुल 62 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। ग्रामीण ओलंपिक की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खो-खो पिपरऊ,पंचायत ,कबड्डी महिला गंगरौली पंचायत , रस्साकशी न्यौठा पंचायत, टेनिस बॉल क्रिकेट महिला भोसिंगा पंचायत, वॉलीबॉल रायसीस पंचायत,शूटिंग वॉलीबॉल गगवाना पंचायत, फुटबॉल कवई पंचायत,टेनिस बॉल क्रिकेट पुरुष वछामदी पंचायत ,कबड्डी पुरुष खेड़ी देवी सिंह पंचायत के कुल 101 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं इस अवसर पर तारासिंह एवं योगेश कुमार शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे।