सूरौठ। कस्बा सूरौठ में बीएसएनएल टावर के पास 40 साल से बंद गैर मुमकिन रास्ते को तहसीलदार रेनू चौधरी एवं राजस्व विभाग की टीम ने खुलवाने की कार्रवाई की। तहसील प्रशासन की टीम ने रास्ते में हो रहे कच्चे पक्के अतिक्रमण को जेसीबी एवं ट्रैक्टर से ध्वस्त करवाया।
तहसीलदार रेणु चौधरी एवं पटवारी हरर्मेंद्र जाटव ने बताया कि सूरौठ कस्बे में भरतपुर गंगापुर स्टेट मेगा हाईवे पर स्थित बीएसएनएल टावर के पास खेतों को जाने वाले गेर मुमकिन रास्ते पर कुछ लोगों ने कच्चा पक्का अतिक्रमण कर रखा था तथा 40 साल से आम रास्ते को बिल्कुल बंद कर रखा था। तहसीलदार ने बताया कि खसरा नंबर 2261 गैर मुमकिन रास्ता से अतिक्रमण हटाने की मांग पिछले दिनों ग्रामीणों ने प्रशासन से की थी जिस पर धारा 91 में अतिक्रमण का प्रकरण दर्ज किया गया था। सोमवार को दोपहर 2 बजे के करीब सूरौठ तहसीलदार रेणु चौधरी, गिरदावर रामकेश भागौड, रुमाली मीना, पटवारी हरमेंद्र जाटव,पंकज जाटव,मो.अजहरुद्दीन, भगवानदास, राजीव जाटव, रवीना रेसवाल, एकता चौधरी आदि जेसीबी एवं ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंचे तथा गैर मुमकिन रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी एवं ट्रैक्टर से रास्ते में हो रहे अवैध कब्जों को हटवाया तथा आम रास्ते को आमजन के लिए चालू किया। तहसीलदार चौधरी ने बताया कि पुलिस जाब्ता नहीं मिलने पर केवल राजस्ब विभाग की टीम ने ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री से मिला शिष्टमंडल, बताईं समस्याएं
सूरौठ। करौली जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक शिष्टमंडल सोमवार को जयपुर में राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा से मिला।
भारतीय किसान संघ के पूर्व प्रदेश मंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह जाट पीपलहेडा के नेतृत्व में सिस्ट मंडल ने जयपुर शासन सचिवालय में खाद्य मंत्री सुमित गोदारा से मुलाकात की तथा रसद विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के नेता डॉ वीरेंद्र सिंह जाट आदि ने कैबिनेट मंत्री गोदारा से खाद्य वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के सम्बन्ध में परिचर्चा की। खाद्य मंत्री ने शिष्टमंडल को विभिन्न समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।