उनियारा| राज्य सरकार द्वारा गांवों मे बाधित रास्तों को को खुलवाने और ग्रामीणों को अधिकाधिक राहत प्रदान करने के लिए रास्ता खोलो अभियान को शुरू किया गया है।तहसीलदार उनियारा प्रवीण कुमार सैनी ने बताया कि ग्राम नाहरी पटवार मंडल पाटोली मे न्यायालय उपखंड अधिकारी द्वारा धारा 251 A के परिवादी आशा देवी को नया रास्ता दिया गया जिससे पड़ोसी काश्तकार द्वारा नहीं देने और अतिक्रमण करने के कारण लगभग 1 साल से रास्ता नहीं मिल रहा था। जिसे राजस्व टीम गिरदावर सुरेश,पटवारी देवकरण और रविन्द्र और पुलिस कार्मिकों की उपस्थिति मे उक्त रास्ते का सीमाज्ञान करके रास्ते को खुलासा किया और किए गए अतिक्रमण को चिन्हित कर जैसीबी की सहायता से अतिक्रमण को हटवाया गया। और किसान को खेत तक आने का रास्ता दिया गया और पड़ोसी काश्तकारो को भविष्य मे दोबारा रास्ता बाधित नहीं करने हेतु पाबंद भी किया गया।

उनियारा, टोंक, राजस्थान