सवाई माधोपुर 1 दिसम्बर। जिला मुख्यालय पर शहर स्थित गलता मंदिर में राज्य सरकार के आदेश अनुसार कार्यवाहक तहसीलदार विनोद शर्मा ने मंदिर का संचालन अपने हाथों में ले लिया।
सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश पाराशर ने बताया कि सरकार ने तहसीलदार को रिसीवर नियुक्त किया है। शीघ्र ही तहसीलदार मंदिर की परिसंपत्तियों का निरीक्षण कर रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रेषित करेंगे। इस अवसर पर पंडित लक्ष्मीकांत शर्मा, श्याम बाबू सोनी, संत विष्णु महाराज, महाराज सुरेश प्रजापत आदि उपस्थित थे।