तहनाल में रात्रि जागरण आज,कल भरेगा तेजाजी महाराज का विशाल मेला


शाहपुरा|तहनाल ग्राम में तेजा दशमी पर विशाल मेले तेजाजी मेले का आयोजन होगा। जानकारी देते हुए सरपंच गोविंद कंवर राठौड़ ने बताया कि तेजाजी महाराज के मेले को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा गांव में आकर्षक विद्युत साज सज्जा सहित तेजाजी महाराज की बिंदोरी परिक्रमा स्थल को सजाया गया है। वहीं पंचमी से लगातार लोक कलाकारों द्वारा कार्यक्रम दिए जा रहे हैं। नवमी गुरुवार 12 सितबर रात्रि विशाल जागरण होगा, जिसमें मारवाड़ी ख्याल,तेजाजी महाराज की बिंदोरी के साथ ही थानक पर तेजाजी महाराज द्वारा जमाने के अच्छे बुरे संकेत देंगे। तदपश्चात दूसरे दिन शुक्रवार प्रातः 9:00 बजे थानक से तेजाजी महाराज के झंडे के साथ बिंदोरी निकलेगी मेला रात्री तक चलेगा जिसमें जिला क्षेत्र ग्रामीण सहित राजस्थान के आमजन भी भाग लेंगे। ग्राम पंचायत द्वारा दुकानों एवं मेले के सफल संचालन के लिए तैयारी पूर्ण कर दी गई है। यहां पहुंच कर लोग व्रत कर जहरीले जीवो से सुरक्षा वह परिवार की सुख समृद्धि की मनोकामना करते हैं। जागरिण पर हाथों में पताकाएं लिए पैदल यात्री तेजाजी महाराज के दर्शनों को सैकड़ो की तादाद में जयकारों से भक्तजन तहनाल पहुंचते हैं।


यह भी पढ़ें :  जिला कलेक्टर ने ली शांति समिति की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now