तेजाजी महाराज की झांकी निकाल कर दिया सामाजिक समरसता का संदेश


कुशलगढ| तेजा दशमी के शुभ अवसर पर नवा पाड़ा लोहारिया बड़ा गांव में पर्व को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सत्यवीर तेजाजी मंदिर नवापाड़ा लोहारिया बड़ा में गांव के सभी लोग एवं आसपास अन्य गांव से लोगों का भी आगमन हुआ शोभायात्रा निकाली तथा सर्प दंश से पीड़ित लोगों को बांधी गई तांती,धागा तोड़ने का कार्यक्रम भी संपादित किया गया उसके बाद झांकी निकाली गई एवं लोहारिया बड़ा के सभी सनातन धर्म प्रेमियोंने हंसी-खुशी से नाचते गाते तेजा दशमी मनाई मंदिर के गादीपति बहादुर सिंह जी अड़ ने मोर पंख फेर कर सभी को आशीर्वाद दिया गया।कार्यक्रम में कई वरिष्ठ व्यक्तियों ने भाग लिया जिसमें, कैप्टनसिंह राठौड़ लिंबाभाई, बाबुभाई भुरा भाई, कड़वा भाई गायरी, रामचंद्र अड़ पारसीगभाई परमार लाला डामोर अमरसिंह खड़िया अभिराज सिंह राठौड़,जनपद संगीता प्रेमचंद रावत उप-सरपंच अल्पा कैलाश चंद्र अड़ पारसीग भाई अड़,महेश परमार नाथुलाल प्रजापत, कमलेश बसेर बादर भाई खड़िया दिग्पाल सिंह राठौड़ आदि ने बड़े धूमधाम से त्यौहार मनाया एवं क्षेत्र की खुशहाली की कामना की ।


यह भी पढ़ें :  एडीजे कोर्ट की मांग को लेकर बार-एसोसिएशन ने किया अनिश्चिकालीन कार्य बहिष्कार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now