जयपुर 22 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से चल रहे आयोजनों के क्रम शनिवार को रावत एजुकेशनल ग्रुप एवं अक्षेंद्र वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से प्रताप नगर के निर्मला ऑडिटोरियम में नारी शक्ति का अभिनंदन किया गया। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, न्यायाधिपति जस्टिस अनिल उपमन, रावत एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन एवं अक्षेंद्र वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष बीएस रावत, निर्मला रावत के द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। इस दौरान यूथ आइकॉन राजवीर सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संयोजक रावत एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक एवं अक्षेंद्र वेलफेयर सोसायटी के सचिव नरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रतिवर्ष विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाता है, जिसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के दौर में समस्त कर्मठ व प्रतिभाशाली महिलाओं के सम्मान एवं समाज के लिए प्रेरणा प्रस्तुत करना है। समारोह में नारी शक्ति पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि आज जिन बहनों का सम्मान हुआ है। ये सम्मान प्राप्त करने वाली महिलाएं राजस्थान के 27 नक्षत्र के रूप में हमारे बीच हैं, जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट भूमिका निभा रही हैं। इसमें प्रेरणादायी महिलाओं को सम्मानित किया गया, जो अपने उत्कृष्ट कार्यों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं। इन महिलाओं के अतुलनीय योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए ष्तेजस्विनीष् सम्मान समारोह का गौरवपूर्ण आयोजन समाज में प्रेरणा का संचार करने की दिशा में एक सफल प्रयास है। यह अनुकरणीय है।
तेजस्विनी सम्मान समारोह में प्रशासन, शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग, समाज सेवा, खेल, राजनीति, मीडिया, फैशन इंडस्ट्री, संगीत, नृत्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में प्रशासनिक क्षेत्र में आईपीएस तेजस्विनी गौतम, आईआईएस मंजू मीना, आईईएस अन्नू कुमारी, आरएफएस कीर्ति राठौड़ एवं आरएएस अनुपमा टेलर, हवामहल की अधीक्षक सरोजिनी चंचलानी को
राजनीति के क्षेत्र में भाजपा सांस्कृतिक एवं पर्यटन प्रकोष्ठ की सह समन्वयक शालिनी शर्मा को, चिकित्सा के क्षेत्र में कैंसर सर्जन डॉ नैना कुमार अग्रवाल, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ शिखा गुप्ता को, शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षाविद रमा दत्त को, उद्यम क्षेत्र में मंगलम प्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल की निदेशक नेहा गुप्ता, सोशल एक्टिविस्ट मोनिका गुप्ता, ज्वैलरी डिजाइनिंग में पारूल पाटनवाला, समाज सेवा के क्षेत्र में एमडीएस प्रेसिडेंट फोर्टी वूमेन विंग की डॉक्टर अलका गौड़, पंख जागृति केंद्र की कविता सक्सेना, स्कूल ऑन रोड की नेहा शर्मा, लेखिका सरिता राठौड़,
मीडिया जगत से एंकर श्वेता मिश्रा, एंकर प्रीति सक्सेना, आरजे देवांगना, आरजे छवि, फैशन इंडस्ट्री में मिस इंडिया ग्लैम की ब्रांड एंबेसेडर सौम्या गुप्ता को, संगीत के क्षेत्र में पद्मश्री बेगम बतूल नृत्य एवं अभिनय के क्षेत्र में माधुरी शर्मा, खेलों में अंतरराष्ट्रीय कब्बड्डी विजेता निर्मलेश माथुर, अंतरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट रेणु सिंघी और प्रथम महिला ऑटो रिक्शा चालक हेमलता कुशवाहा को सम्मानित किया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।