विज्ञान विषय के विद्यार्थियों को बताए रोचक और सरल प्रयोग

Support us By Sharing

विज्ञान भारती इकाई भीलवाड़ा द्वारा म.गांधी राजकिय विद्यालय लेबर कॉलोनी भीलवाड़ा में कार्यक्रम आयोजित

भीलवाडा। विज्ञान भारती इकाई भीलवाड़ा द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लेबर कॉलोनी भीलवाड़ा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें चल विज्ञान प्रयोगशाला जो कि विज्ञान भारती की भीलवाड़ा इकाई का पूरे देश भर में एक अभिनव नवाचार है उसके अंतर्गत कक्षा 11 व 12 के विज्ञान विषय के विद्यार्थियों को करण सिंह सिंघवी पूर्व वैज्ञानिक अधिकारी, भाभा एटॉमिक रिसर्च संस्थान मुंबई एवं जिलाध्यक्ष विज्ञान भारती द्वारा रोचक और सरल प्रयोग बताए गए। सभी विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में अत्यंत रुचि लेकर प्रतिभागिता की। जिला सचिव डॉक्टर सुनील राय पोरवाल ने विज्ञान भारती का परिचय दिया। प्रधानाचार्य अशोक जेथलिया ने स्वागत और आभार व्यक्त किया। स्टाफ साथियों ने इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय के 6 विज्ञान के शिक्षकों ने विज्ञान भारती की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में डॉक्टर शालिनी अग्रवाल, नेहा पारीक, जितेंद्र वैष्णव, अनीता भटेवड़ा, आभा शर्मा, विद्याधर शर्मा आदि स्टाफ साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लोकेश माथुर ने किया।


Support us By Sharing