हल्की बूंदा-बांदी और ठंडी हवा ने लोगों का किया हाल-बेहाल- किसानों के खिले चेहरे
नदबई में ठंड का प्रकोप और बढ़ गया। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर बाद मौसम ने करवट ली। शाम 3:43 बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, जिससे क्षेत्र में ठंडक और बढ़ गई। तापमान में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को दिन का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस पर सिमट गया।
शहर और आसपास के इलाकों में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आए। हल्की बूंदाबांदी और ठंडी हवाओं ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया। दुपहिया वाहन चालकों को भी ठंड और बूंदाबांदी के कारण आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क पर वाहनों की गति धीमी रही, और ठंड के कारण बाजारों में भी सन्नाटा छाया रहा।मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। ठंडी हवाओं और बारिश के चलते नदबई सहित आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित रहा।