महिला दिवस जागृति का शंखनाद – मुनि सुरेश
शाहपुरा। पेसवानी। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन सेक्टर 4 स्थित तुलसी निकेतन में युगप्रधान आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शासन श्री मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में आहूत हुआ ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुनि सुरेश कुमार ने कहा – महिला स्वंय सक्षम है । इस सृष्टि में पुरूष दिवस नही मनाया जाता जबकि 8 मार्च को महिला दिवस अयोजित होता है ।इस दिन जागृति का शंखनाद करती है ।नारी शक्ति ही घर को स्वर्ग बनाती है और नरक भी उसी से बनता है ।उन्होंने कहा – महिलाएं स्वयं को दोयम दर्जे पर ले जा रही है जब तक हम अपना सम्मान करना ना सीख ले तब तक इस सृष्टि से सम्मान पाने की चाह बेमानी है ।
* मुनि संबोध कुमार “मेधांश “ने अपने उदबोधन में कहा -जिसे आधी दुनिया का सम्बोधन मिला वह तनाव में क्यों है ? क्यों उसे चैन की नींद सोने के लिए स्लिपिंग पिल्स लेना ज़रुरी हो गया हैक्यूं उसे अपने मन के तनाव को तोड़ने के लिए पब हुक्का बार और एडिक्शनके दरवाजे को खोल रही है ।महिला संस्थायें अब अपने अभियानों में यह अभियान शामिल करें कि महिलाओं के अकेलेपन को तोड़कर हैप्पी एंड हारमनियस लाइफ जी सके ।नारी सृजनहार है , उसे अपनी अस्मिता पर गर्व हो इस क्षण की यही प्रेरणा है ।
मुनि सिद्धप्रज्ञ ने कहा – हर क्षेत्र में महिलाएं प्रगति कर रही है,सौंदर्य का विकास हुआ है तो स्वास्थ्य का ग्राफगिर रहा है , कला बढ़ी तो कामनाएं बढ़ी ,शक्ति बढ़ी तो समस्याएं बढ़ी है महिलाएं ध्यान योग स्वाध्याय के क्षेत्र में प्रगति करे तो नारी शक्ति का अस्तित्व स्वयं निखर उठता है ।
मुख्य अतिथि MLSU कुलपति डॉ सुनीता मिश्रा ने कहा – यह 30 वां महिला दिवस है हम एक्सीलेटर की तरह बीते कल से आगे बढ़ने के लिए संकल्पित हो । नारी स्वयं में सम्पूर्ण है नारी लक्ष्मी ,सरस्वती ,दुर्गा है ।वह अपनी शक्ति को अनुभव करे । हम गोल ओरियंटेड बने । उन्होंने बेटियों को पढ़ाने के साथ उनके सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाएं ।
विशिष्ट अतिथि DSP चेतना भाटी ने काव्य पाठ प्रस्तुत करते हुए कहा विष जिंदगी का बन के शिव पी गए हैं हम ,हमारी महत्वाकांक्षाएंजब से बढ़ने लगी है तब से महिलाओं को सॉफ्ट टारगेट बता दिया जा रहा है। सावधानी से कदम रखे तो जीत हमारी होगी ।कार्यक्रम में तेरापंथ सभा अध्यक्ष कमल नाहटा , ते. यू. प. अध्यक्ष भूपेश खमेसरा , टी. पी. एफ अध्यक्ष राजेंद्र चंडालिया ने भावपूर्ण विचारों की प्रस्तुति दी । तेरापंथ सभा मंत्री अभिषेक पोखरणा ने भी विचार व्यक्त किए ।
इस मौके पर प्रेरणा गीत स्वर धारा काव्य प्रतियोगिता के विजेता रहे डॉ. डिंपी जैन , रूसिका पोरवाल, सरिता बंब ने काव्य प्रस्तुति दी । वहीं कवयित्री एकता जैन ने एकता हूं एकता की बात सुनाती हूं, कविता पाठ कर महिलाओं को जागरण का संदेश दिया ।
स्वागत मंडल अध्यक्षा श्रीमती सीमा बाबेल व आभार संगठन मंत्री श्रीमती कविता खिमावत ने जताया , मंच संचालन कन्या मंडल सहप्रभारी श्रीमती सोनिया जैन ने किया ।
वो शक्ति है, एक्शन सॉन्ग की शानदार प्रस्तुति ने मोहाकार्यक्रम में वो शक्ति है , गीत पर तुलसी निकेतन की छात्रा तनुषा कुम्हार, वैभवी तंवर, खुशी माली, रक्षिता टेलर, श्रुति डांगी, परिधि विजय वर्गीय ने शानदार एक्शन सॉन्ग की प्रस्तुति दी ।
कवयित्री एकता जैन व साहित्यकार इंद्रा जैन को प्रेरणा सम्मान
मंडल ने शहर की जानी मानी कवयित्री एकता जैन व साहित्यकार श्रीमती इंद्रा जैन को उनके काव्य व साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदानों के लिए प्रेरणा सम्मान से सम्मानित किया । प्रेरणा सम्मान अभिनंदन पत्र का वाचन व सम्मान प्राप्त कर्ता का परिचय श्रीमती सुमन डागलिया व श्रीमती ऊषा चव्हाण ने किया । समागत अतिथि व मंडल पदाधिकारियों ने यह सम्मान प्रदान किया ।
प्रेरणा गीत से हुआ शुभारंभ
हो सत्य शिव सुंदर ऊंची एक उड़ान भरे , प्रेरणा गीत से ऋचा रांका, गीता भंडारी, ज्योति बापना , निर्मला लोढ़ा, टीना आच्छा, ममता बोराणा ने सुमधुर गान का कार्यक्रम का शुभ शुभारंभ किया ।
इन संस्थाओं ने की शिरकत
कार्यक्रम में लोकाशाह महिला मंडल, सुविधि महिला मंडल सेक्टर -4 महावीर युवा मंच महिला प्रकोष्ठ, B.J.S. , J.J.C. , संगिनी मेन सेक्टर – 3 , महावीर चेत्यालय महिला परिषद , महिला समाज अम्बा माता ,लघु उद्योग भारती, सन्मति महिला मंडल सेक्टर 5 ,रजिस्टर्ड महिला समाज सोसाइटी , सुंदरी बहु मंडल , जैन सोशल ग्रुप संगिनी मेंन , इनरव्हील क्लब ,महावीर सेवा संस्थान महिला प्रकोष्ठ , मानसी भक्ति मंडल , देवेंद्र धाम महिला मंडल ,ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ ,नवाचार महिला प्रकोष्ठ ,वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ ,विज्ञान समिति ,जैन सोशल ग्रुप संगिनी ,जैन महिला मंच , ब्राह्मी स्थानकवासी जैन महिला मंडल सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने शिरकत की सभी संस्थाओं का ओपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।