तेरापंथ महिला मंडल का महाप्रज्ञ विहार में हुआ आयोजन


महाश्रमणोस्तु मंगलं भक्ति संध्या में अन्वी और श्रुति ने किया बाग बाग

उदयपुर|तेरापंथ धर्मसंघ के एकादसम अनुशासता आचार्य महाश्रमण के दीक्षा कल्याण महोत्सव के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल उदयपुर के बैनर तले आराध्य की आराधना को समर्पित भक्तिमय शाम महाश्रमणोस्तु मंगलं शासनश्री मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में महाप्रज्ञ विहार में आयोजित हुआ
नमस्कार महामंत्र उच्चारण से शुरू हुए भक्ति संध्या में मुनि संबोध कुमार मेधांश ने रोम रोम धुणी ज्यो रमा है तेरा नाम सुमधुर गीत प्रस्तुत किया
इंदौर से समागत संगायिका सुश्री अन्वी जैन ने ,तुम्हें नमन तुम्हें नमन हम कर रहे तुम्हें नमन
,गुरुवर हमको यह वर दो मात-पिता की सेवा हो
,अपने तो सब कुछ है शासन
,महातपस्वी महाश्रमण ज्योतिपुंज जय ज्योतिचरण
,नेमानंदन लो अभिनंदन हम सब तुम्हें बताएं, ओ युगप्रधान गणमाली
,मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा
ओ महाश्रमण गुरुराज तुम्हारी महिमा गाते हैं भक्ति गीतों से उपस्थित श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया
वही इंदौर से ही समागत श्रीमती श्रुति जैन ने त्रिशला नंदन है जग वंदन,
,स्वामी जी मने दर्शन दिन्हा जी,
मेरे महाश्रमण भगवान ,
मेरे नैनो का तारा है जी महाश्रमण,
जय जय ज्योति चरण जय जय महाश्रमण,
सुमधुर भजनों से वाह वाही बटोरी
स्वागत तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा सीमा बाबेल , तेरापंथ सभा अध्यक्ष अर्जुन खोखावत, ते यु प अध्यक्ष विक्रम पगारीया ने व आभार मंत्री ज्योति कच्छारा ने किया मंगलाचरण सुश्री याशिका राठौड़ ने किया , मंच संचालन श्रीमती मधु जी मूरडीया ने किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now