महावीर पार्क में बंदरों और कुत्तों का आतंक
सवाई माधोपुर 24 सितम्बर। महावीर पार्क बजरिया सवाई माधोपुर विकास समिति के अध्यक्ष बजरंगलाल जाट एडवोकेट ने कमिश्नर नगर परिषद सवाई माधोपुर एवं जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर को पत्र लिखकर महावीर पार्क में बंदरों एवं कुत्तों के आतंक से आम नागरिकों एवं विशेष रूप से वरिष्ठ जनों एवं बच्चों को बचाने की मांग की है।
उन्होने पत्र में बताया कि महावीर पार्क में बंदर घूमने आने वाले नागरिकों पर आए दिन हमला करते हैं तथा कुत्ते पार्क के जीव जंतु गिलहरियों आदि को मारते हैं। इस संबंध में जाट ने पूर्व में भी कई बार नगर परिषद कमिश्नर को अवगत कराया था किंतु उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होने बताया कि पिछले दो दिन से पानी की टंकी की पाइप लाइन में कचरा आने के कारण पेयजल की आपूर्ति भी नहीं हो रही है। जिससे पार्क में भ्रमण करने वाले नागरिकों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा। उन्होने जिला प्रशासन एवं नगर परिषद प्रशासन से सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग की है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।