तीन अलग-अलग मकान में चोरी की वारदात को दिया अंजाम; चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा, पुलिस के खिलाफ जताई नाराजगी
नदबई। नदबई क्षेत्र के गांव लखनपुर में देर रात अज्ञात चोर बेखौफ पुलिस को चुनौती देते नजर आए। जब अज्ञात चोर पुलिस गस्त प्रक्रिया को चुनौती देते हुए तीन मकान से लाखों रुपए की नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। एक साथ तीन मकान से चोरी की घटना होने पर ग्रामीणों ने पुलिस गस्त पर सवालिया निशान लगाते हुए नाराज ही जताई। बाद में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने मौके पर जांच पड़ताल कर चोरी की वारदात का खुलासा करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर मामले को निपटाया।
विभागीय सूत्रों की माने तो अज्ञात चोरों ने कमल सिंह पुत्र भीम सिंह के मकान से करीब एक लाख नगदी सहित करीब 8 तोला सोने व आधा किलो चांदी के आभूषण चोरी हुए। जबकि राजेंद्र सिंह पुत्र घमंडी की मकान से 182000 की नगदी, डेढ़ किलो चांदी व 5 तोला सोने के आभूषण एवं लाल सिंह पुत्र मदन सिंह के मकान से करीब 53000 की नगदी सहित 2 तोला सोना एवं आधा किलो चांदी के आभूषण और अन्य घरेलू सामान चोरी हुए। एक साथ लगातार तीन मकान में चोरी की वारदात होने से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस गस्त पर सवालिया निशान लगाते हुए जमकर नाराजगी जताई। बाद में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने मौके पर जांच पड़ताल कर ग्रामीणों से समझाइस की। वहीं, मामले का खुलासा कर शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि, नदबई व लखनपुर क्षेत्र में पुलिस गस्त की बानगी का आलम है कि अज्ञात चोर लगातार चोरी व लूट की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे। दूसरी और पुलिस अधिकारी महज औपचारिक जांच पड़ताल कर चुप्पी साधे नजर आ रहे। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामले दर्ज नहीं हुए।
लकड़ी की सीढ़ी से छत पर चढ़कर चोरी की वारदात को अंजाम:-ग्रामीणों की माने तो अज्ञात चोर पहले लकड़ी की सीढ़ी से पीड़ित लोगों की छत पर चढ़े। बाद में छत से सीढीओं के सहारे कमरे में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। खास बात है कि, अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखें नगदी एवं सोने चांदी के आभूषण ही चोरी किए। जबकि अन्य घरेलू सामान को अज्ञात चोरों ने हाथ तक नहीं लगाया। अज्ञात चोरों ने तीनों मकान में एक ही तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के दौरान पीड़ित अपने परिजनों के साथ दूसरे कमरे में सो रहे। लेकिन पीड़ित को चोरी की वारदात की भनक तक नहीं लग सकी। सुबह जागने पर घर का सामान बिखरा देख पीड़ित लोगों को चोरी की वारदात के बारे में मालूम हुआ।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.