पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को टीम वतन फाउंडेशन ने दी श्रद्धांजलि


सवाई माधोपुर, 23 अप्रेल| हमारा पैगाम भाईचारे के नाम थीम पर सामाजिक सरोकारो को लेकर काम कर रही टीम वतन फाउंडेशन द्वारा बुधवार की शाम जिला मुख्यालय के रणथंभौर सर्किल पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के हमले में 22 अप्रेल को मारे गए निहत्थे लोगो के लिए एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
श्रद्धांजलि सभा में टीम वतन फाउंडेशन से जुड़े सभी पदाधिकारियों, अनेक संस्थाओं से जुड़े लोगों अनेक शिक्षाविदो ने हाथों में मोमबत्ती जलाकर आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति की के लिए ईश्वर सेदुआ मांगी।
टीम वतन फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र शर्मा के अनुसार 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष हुसैन आर्मी व प्रवक्ता मोइन खान ने कहा कि जिस तरह जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए लोगों पर आतंकियों ने हमला कर निर्दोष लोगों मौत के घाट उतार दिया यह बहुत ही निंदनीय घटना हे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद ओर मानवता के हत्यारों के खिलाफ देश को एकजुट होना चाहिए। फाउंडेशन के उपाध्यक्ष कैलाश सिसोदिया ने कहा कि आज देश एक नाजुक ओर ग़महीन दौर से गुजर रहा हे।जिसको राष्ट्रीय शोक दिवस भी कहा जा सकता है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वतन फाउंडेशन की महिला विंग से सुनीता मधुकर ,मंजू गंगवाल, प्रोफेसर पांचाली शर्मा, प्रिंसिपल ममता मीना के अलावा प्रोफेसर रामलाल, संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा,महेश योगी,मनोज बैरवा, सलमान खान,राहुल मीना,अरविंद सिंघल,तुलसी गौतम,सोनू सैन, इल्तान आर्मी,लक्की शर्मा, मुकेश जैन, प्रिंसिपल ओम प्रकाश साहू,अली हुसैन,सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे

यह भी पढ़ें :  5 दिन बाद भी बोरवेल में गिरी महिला को नहीं निकाला जा सका
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now