716 वा संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन परतापुर में
परतापुर| मण्डल सेवा संस्थान सागवाडा का प्रति शनिवार को आयोजित होने वाला 716 वा संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन परतापुर में हुआ । यजमान मयंक भट्ट ने रामजी व हनुमानजी की प्रतिमा पर कुणाल शर्मा ने तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर पूजा अर्चना करने के बाद जितेंद्र सुथार ने गणपति पूजन व बालमुकुन्द भट्ट ने सरस्वती वंदना करने के तत्पश्चात राष्ट्र देवो भवः की भावना को सर्वोपरि मानते हुए सभी उपस्थित श्रद्धालुओ ने राष्ट्रगान करने के बाद सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों का गान सौरभ भट्ट व राजेन्द्र पंचाल द्वारा की गईं। गिरधारीलाल झंगिड़ व कर्मवीर सिंह ने यजमान परिवार को मंडल की ओर से माल्यार्पण व उपरना पहनाकर अभिनंदन किया।यजमान परिवार द्वारा मण्डल के सभी सदस्यों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया।कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष किशोर भावसार ने जा के सिर पर हाथ म्हारा कल्लाजी का होवे वा को बाल बाका ना होवे….. चेतन गोगरोत ने आवी सोना नई नगरी वारो देव मारो द्वारिका वारो…… जुगलकिशोर सोनी ने थारी महिमा अपरंपार म्हारा रनेलिया सरकार…….. राजेन्द्र पंचाल ने कहत सुनत आवे अंखियों में पानी ….. प्रीतम पंचाल ने है भक्त खड़े तेरे द्वार दर्शन पाने के लिए ……. सहित कई मधुर भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। विभिन्न वाद्ययन्त्रों पर जिग्नेश रावल ,हेमंत भट्ट, गिरधारीलाल झंगिड़, उमेश कलाल ,कर्मविरसिंह राठौड़, उत्तम पंचाल, जगदीश सुथार ने संगत दी। मोरडी कल्लाजी मंदिर के महंत ने अपने आशीर्वचन में मण्डल के इस धार्मिक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आज हर व्यक्ति को सत्संग से जीवन कल्याण कर सकता है। पूर्व विधायक ने कहा कि सुंदर कार्यक्रम के लिए बधाई व शुभकामना दी कि हर क्षेत्र में इसकी अलख जगती रहे। हनुमान चालीसा का पाठ नरेश भट्ट शिवलहरी द्वारा करने के पश्चात आरती यजमान मयंक भट्ट परिवार द्वारा उतारी गई। इस अवसर पर मोरडी कल्याण धाम के महंत कुणाल। शर्मा,पूर्व विधायक रमेश पंड्या,मिलींन मीणा,विजय सोनी, अभिमन्यु भट्ट, दीपक दवे, चंद्रकांत त्रिवेदी,हेमंत जोशी,विवेकपाल सिंह चौहान मुकुलसिंह सिसोदिया,दीपेश भोई,डॉ विशेष पंड्या,हेमंत मूलचंदानी, प्रतीक श्रीमाली सहित जौलाना, बोरी, सेमलिया, खरवेडा,डदुका,रोहन का पाड़ा सहित आसपास क्षेत्र के कई धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।