10 वाँ अंतराष्ट्रीय योग दिवस ब्लॉक स्तरीय कुशलगढ के चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम में मनाया गया।


कुशलगढ़|आज चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी,शिक्षक शिक्षिकाए,स्काउट गाइड,नगर के पुरुष और महिलाओं ने योग दिवस पर योग किया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर,पंचायत समिति प्रधान कान्हिंग रावत नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी,उपखंड अधिकारी दिनेशचंद्र मीणा तहसीलदार शंकरलाल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सुरावत ब्लॉक सीएमएचओ गिरीश भाभोर, विकास अधिकारी रामराज,डॉ मधुसूदन शर्मा,मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिमनलाल मईडा आदि ने योग दिवस पर योग किया। गौरव शाह ने योग करके सभी को योग करवाया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी दिनेशचंद्र मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ होता है और किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं होती है। लोगों को रोजाना योग करना चाहिए। ।डॉ.मधुसूधन शर्मा योग: कर्मसु कौशलम! यानी- कर्मों की कुशलता ही योग है। योग वो विद्या है जो हमारे कर्मों में कुशलता लाता है। हमें आत्मनिर्भर बनाता है। हमारा स्वाभिमान बढ़ाता है। हमें स्वावलंबन की सनातन परंपरा से जोड़ता है। प्रधान कान्हिंग रावत भीमा भाई डामोर उपाध्यक्ष नितेश बैरागी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सुरावत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चिमनलाल मईडा आदि ने संबोधित करते हुए योग से होने वाले लाभों का संदेश दिया। कुशलगढ उपखण्ड सहित ग्रामीण आँचल में 10 वाँ अंतराष्ट्रीय योग दिवस सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में मनाया गया। योग दिवस पर अधिकारी व कर्मचारी युवा शक्ति महिलाए जनप्रतिनिधि गण ने योगाभ्यास किया।उपखण्ड मुख्यालय के चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम मे योग गुरु डॉ. मधुसुधन शर्मा और गौरव शाह ने प्राणायाम अनुलोम विलोम, ताड़ासन, पवनमुक्तासन सहित अनेक योग करवाए । पत्रकार,नगर के गणमान्य नागरिक,स्काउट गाइड, सरकारी एवं निजी स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं एवम ग्रामीण जन मौजूद रहे। चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम में व्यवस्था नगर पालिका प्रशासन एवम धरोहर संस्था द्वारा की गई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now