गौवर्धन गौशाला तलवाडा में 2 दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव 9 नवम्बर शनिवार को गौ पूजन व गौपुष्टी हवन के साथ आरम्भ पूर्णाहुति रविवार को होगी

Support us By Sharing

तलवाड़ा|गोवर्धन गौशाला संस्थान तलवाडा में दो दिवसीय गौपाष्टमी महोत्सव का शुभारम्भ 9 नवम्बर को प्रातः 7 बजे गणेश पूजन भजन मंत्रोच्चार व गौपूजन के साथ आरम्भ हुआ
गौग्रास प्रभारी पं. शैलेन्द्र व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि
गोपाष्टमी महोत्सव पर पं.कुलदीप शुक्ला के निर्देशन में सुरभि मन्त्र जपानुष्ठान गोपुष्ठी यज्ञ,नवचण्डी के साथ ही पूर्णाहुति यजमान परिवार लक्ष्मीनारायण शुक्ला जिन्होंने चातुर्मास में गौमाताओं के संरक्षण निमित्त अनुष्ठान किया है। उनके परिवार द्वारा आज श्री सुरभ्यै नमः मंत्र जप के साथ आहुतियां दी गई। आज के पुण्यदायी अवसर पर आनंद परिवार तलवाडा की ओर से प्रति वर्ष की भांति गौमाताओं के लिए विशेष ड्राय फ्रूट्स गौग्रास जिनमे 51किलोग्राम गुड़ 125 किलोग्राम दलिया 11 लीटर तिल के तेल के साथ 2 किलो काजू 2 किलो बादाम 21 किलो सिंगदाने 5 किलो मखाने 5 किलो खोपरा व 5 किलो सुखे मेवे आदि डालकर निर्मित विशेष गौग्रास से गौमाताओं को भोग अर्पण किया गया।
इस अवसर राजस्थान क्षेत्रिय गौसेवा प्रमुख श्री राजेंद्र पामेचा का सानिध्य प्राप्त हुआ अखिल भारतीय योजना अनुसार हर घर गाय हर घर दूध के तहत 2025 तक प्रत्येक घर मे गौमाता स्थापित करना व जिस घर मे गौमाता न हो वहां तक गौ उत्पाद पहुचे इसका प्रयास हम सभी को करना है। युवाओं से अधिक से अधिक समय गौशाला व गौसेवा के लिए देने का आव्हान किया
गौसेवा के लिए प्रेरित करते हुए अपने परिवार के सभी प्रसंगों को मनाने के लिए विदेशी तरीको का त्याग कर गौशाला में गौमाताओं की सेवा कर मनाने का असली आनन्द लेने का और प्रत्येक घर मे गौ गव्य से निर्मित सामग्री का अधिकत उपयोग करने का भी आह्वान किया। गौशाला अध्यक्ष जयंत द्विवेदी ने बताया की गौवर्धन गौशाला में प्रतिदिन गुड़ दलिए की लापसी एवं 12 माह हरे चारे के गौग्रास गौमाताओं को करवाया जाता है। गौपाष्टमी महोत्सव की पूर्णाहुति रविवार को होगी जिसमें संतो के सानिध्य में धर्मसभा ग्वालो का सम्मान व उसके पश्चात महाप्रसादी का आयोजन होगा
कार्यक्रम में किशन मारू विभाग गौसेवा प्रमुख जयंत द्विवेदी कांतिलाल व्यास कमल शुक्ला शेलेन्द्र व्यास सुनील व्यास पुंजलाल डिंडोर शांतिलाल बुनकर सुरेश भट्ट रमेश डिंडोर पूर्व सरपंच सागरमल टेलर दिनेश त्रिवेदी विद्याधर त्रिवेदी रमेश त्रिवेदी बृजमोहन द्विवेदी मनीष कांडोर मानेंग पटेल सुरेश त्रिवेदी खगेश सोमपुरा नयन जोशी कपिल रावल गौवर्धन गौशाला कार्यकारिणी बजरंग दल कार्यकर्ताओं गौरक्षा दल महिला मंडल सहित गौभक्त माता बहने शामिल हुई।


Support us By Sharing