उत्तराखंड राज्य स्थपना की 23वी वर्षगांठ नो नवंबर को हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी


उत्तराखंड राज्य स्थपना की 23वी वर्षगांठ नो नवंबर को हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी

नैनीताल। ललित जोशी। सरोवर नगरी नैनीताल में विगत वर्षों की भॉति इस वर्ष भी उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की 23वीं वर्षगॉठ जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनायी जायेगी। जिला प्रशासन ने आयाजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा को निर्धारित करने के लिए बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में तय हुआ कि 07 से 10 नवम्बर तक जनपद के मुख्य राजकीय भवनों को एलईडी बल्बों के माध्यम से प्रकाशमान किया जाएगा। यह रोशनी सायं सात बजे से रात्रि 11 बजे के मध्य ही की जायेगी। श्री चौहान ने बताया कि 09 नवम्बर को प्रातः 07 बजे से मैराथन दौड़ व प्रातः 9 बजे जू रोड स्थित शहीद पार्क में माल्यापर्ण एवं श्रद्धासुमन कार्यक्रम होगा। इसके उपरान्त प्रातः 10 बजे से डीएसए मैदान में विकास प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी तथा मुख्य मंच पर गीत नाट्य प्रभाग के कलाकार मनमोहक एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। डीएसए मैदान मल्लीताल फ्लेट्स में डेयरी, कृषि, उद्यान, समाज कल्याण, उरेडा, ग्राम्य विकास, सहकारिता, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, रेशम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पशुपालन, पुलिस आदि महकमों द्वारा मेले में स्टॉल लगाकर जानकारी दी जायेगी। इस अवसर पर जनपद के राज्य आन्दोलनकारियों को सम्मानित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें :  मालड़न कॉटेज यूडी जोशी के मकान के पास गिरा बहुत बड़ा पेड़, नही हुई कोई जनहानि


उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मल्लीताल डीएसए मैदान में फूड फेस्टिवल का आयोजन कुमाऊँ मण्डल विकास निगम नैनीताल द्वारा किया जायेगा। जिसमंे पहाड़ के विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगाये जायेगें। श्री चौहान ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि 07 नवम्बर को जनपद के सभी विद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाने के साथ-साथ रैली के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जनजागरूक अभियान चलाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 08 नवम्बर को जनपद के समस्त विद्यालयों, सरकारी महकमों व नगर पालिका, नगर पंचायत व नगर निगमो के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी, उपजिलाधिकारी बीसी पंत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रकाश चन्द्र जोशी, यूपीसीएल एसके सहगल, नगर निगम एके जोशी, उद्योग एनपी टम्टा, डीएसओ विजय जोशी, रवि, डीएसए मैदान पवन सिंह, खेल अधिकारी सौरभ सिंह, सुनील कुमार, नगरपालिका भवाली इन्द्र कुमार कपिल, नगर पंचायत एसएस धोनी, मल्लीताल कोतवाल डीआर सोलंकी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now