नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में 68 वां दुर्गा पूजा महोत्सव नयना देवी मंदिर परिसर में कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया है।
मंदिर परिसर में मां दुर्गा की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा देर शाम को विधि विधान से होगी।
इस मौके पर उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल ने बताया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा महोत्सव काफी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा पहली बार लाइव प्रसारण के माध्यम से शहर की जनता को घर बैठे मां दुर्गा के दर्शन हो सकेंगे।
आज सुबह महिलाओं की कलश यात्रा और स्कूली बच्चों की झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
सांस्कृतिक झांकी में कुमाऊनी व बंगाली संस्कृति का मिलन देखने को मिला।
इस अवसर पर कमेटी की महिला सदस्य मंजू रौतेला ने कहा जहां अधिकांश लोग सोये होंगे तथा सुबह के अपने अपने कार्यों में व्यस्त होंगे ।
पर यहाँ जो महिलाओं में उमंग है वह देखने लायक है।
उन्होंने कलश में जो डिजाइन बनाया है वह स्वयं व उनकी टीम द्वारा बनाया गया है। मंजू ने कमेटी की ओर से कलश यात्रा में शामिल सभी लोगों का आभार जताया।
इसी क्रम में मूर्ति कार अभिजीत सरदार ने बताया मां व अन्य देवी देवताओं की मूर्ति निर्माण के लिए मिट्टी, लकड़ी रस्सी , व ऐसे रंगों का प्रयोग किया जाता है जो नुकसान दायक नही होते हैं।
इधर नयना देवी मंदिर को दुल्हन की तरह विधुत मालाओं से सजाया गया है।
कलश यात्रा माँ नयना देवी मंदिर से परिक्रमा करते हुए रिक्शा स्टैंड से मल्लीताल बाजार होते हुए फिर से मंदिर पहुँची।
जहां महिलाओं द्वारा भजन आदि कार्यक्रम किये गए
अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट , वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फ़र्त्याल, महासचिव उमेश मिश्रा ,कोषाध्यक्ष राकेश कुमार ,दिनेश भट्ट, भास्कर महोतोलिया,पीके शर्मा,चंदन कुमार दास, भास्कर बिष्ट ,सुरेन्द चौधरी, शिवराज नेगी ,आशीष वर्मा के अलावा कलश यात्रा में सुमन साह, डौली भट्टाचार्य, सीमा दास, मंजूरौतेला , मुन्नी भट्ट ,सीमा पाण्डे,अनुराधा चन्द,विनीता विष्ट,निभा वर्मा, अमित साह समेत छोलिया दल, स्कूल के बच्चे व बेंड बाजा के बढ़चढ़कर लोगों मौजूद रहे।