फरार चल रहा वांछित अभियुक्त चढ़ा शंकरगढ़ पुलिस के हत्थे
प्रयागराज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के क्रम में थाना शंकरगढ़ में सुसंगत धाराओं में पंजीकृत अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त सुन्दर लाल प्रजापति पुत्र भोन्दल प्रसाद प्रजापति नि0 वार्ड नं0 06 गुडिया तालाब कस्बा व थाना शंकरगढ़ प्रयागराज मूल पता ग्राम गोईसरा थाना लालापुर जनपद प्रयागराज को शंकरगढ़ पुलिस ने गुरुवार को लकहर पुलिया के पास थाना क्षेत्र शंकरगढ़ से गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त 01 अदद टंगही (हथौडी) बरामद कर नियमानुसार आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।