Fraud : शादी करवाने का झांसा देकर 3 लाख रुपये की धौखाधड़ी करने के आरोपी को पकड़ा


Fraud : सवाई माधोपुर 4 दिसम्बर। जिले की रवांजना डूंगर थाना पुलिस ने शादी करवाने का झांसा देकर 3 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले में करीब 8 माह से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यदुवीर सिंह उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना रवांजना डूँगर के नेतृत्व में मय टीम द्वारा मु.नं. 68/2024 धारा 420, 406, 384 आईपीसी में मुखबीर की सूचना पर आरोपी रमेश चन्द गुर्जर पुत्र माँगीलाल गुर्जर उम्र 44 साल निवासी दशहरा मैदान के पास आलनपुर थाना कोतवाली हाल निवासी मोजीपुरा कैलाशपुरी थाना रवांजना डूँगर को अनुसंधान के बारद गिरफ्तार किया। आरोपी को 3 दिसम्बर को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से एक दिन पीसी रिमाण्ड पर दिया गया। आरोपी से हड़पी गयी राशी बरामद करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 24 अप्रैल को चरणसिंह पुत्र गिर्राज गुर्जर निवासी मेहमदपुरा थाना रुदावल तहसील बयाना जिला भरतपुर ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर परिवाद पेश किया था जिसमें बताया था कि रमेश से 26 मार्च 2024 को सगाई संबंधो की बातचीत हुई थी जिस पर 27 मार्च को मजदूरी कर रही किसी अनजान लड़की को परिवादी व उसके परिचित राधेश्याम गुर्जर को सगाई करवाने हेतु दिखाकर सगाई करवाने की एवज में दो लाख पचास हजार रुपये नगद व पचास हजार रुपये फोन पे से डलवा लिये थे। उसके बाद आरोपी ने अपना मोबाईल बन्द कर लिया था।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now