Fraud : सवाई माधोपुर 4 दिसम्बर। जिले की रवांजना डूंगर थाना पुलिस ने शादी करवाने का झांसा देकर 3 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले में करीब 8 माह से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यदुवीर सिंह उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना रवांजना डूँगर के नेतृत्व में मय टीम द्वारा मु.नं. 68/2024 धारा 420, 406, 384 आईपीसी में मुखबीर की सूचना पर आरोपी रमेश चन्द गुर्जर पुत्र माँगीलाल गुर्जर उम्र 44 साल निवासी दशहरा मैदान के पास आलनपुर थाना कोतवाली हाल निवासी मोजीपुरा कैलाशपुरी थाना रवांजना डूँगर को अनुसंधान के बारद गिरफ्तार किया। आरोपी को 3 दिसम्बर को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से एक दिन पीसी रिमाण्ड पर दिया गया। आरोपी से हड़पी गयी राशी बरामद करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 24 अप्रैल को चरणसिंह पुत्र गिर्राज गुर्जर निवासी मेहमदपुरा थाना रुदावल तहसील बयाना जिला भरतपुर ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर परिवाद पेश किया था जिसमें बताया था कि रमेश से 26 मार्च 2024 को सगाई संबंधो की बातचीत हुई थी जिस पर 27 मार्च को मजदूरी कर रही किसी अनजान लड़की को परिवादी व उसके परिचित राधेश्याम गुर्जर को सगाई करवाने हेतु दिखाकर सगाई करवाने की एवज में दो लाख पचास हजार रुपये नगद व पचास हजार रुपये फोन पे से डलवा लिये थे। उसके बाद आरोपी ने अपना मोबाईल बन्द कर लिया था।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।