आरोपियों को पुलिस उप अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल द्वारा किया गया गिरफ्तार


नाबालिग पीड़िताओं का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी रमेश पुत्र कैलाश माली निवासी जमूलखेड़ा को 363ipc के तहत तीन वर्ष का कठोर कारावास व दस हजार अर्थदण्ड , 366ipc के तहत पांच वर्ष का कठोर कारावास व बीस हजार अर्थदंड , 342 ipc के तहत एक वर्ष का कठोर कारावास व एक हजार अर्थदंड , 11/12 पोक्सो एक्ट के तहत तीन वर्ष का कठोर कारावास व दस हजार अर्थदंड , 5/6 पोक्सो एक्ट के तहत दस वर्ष का कठोर कारावास व चालीस हजार अर्थदंड , 3/4 (2) पोक्सो एक्ट के तहत बीस वर्ष का कठोर कारावास व चालीस हजार अर्थदण्ड से व हरिकेश पुत्र हनुमान माली निवासी जमूलखेड़ा पुलिस थाना कोतवाली को 363 ipc के तहत तीन वर्ष का कठोर कारावास व दस हजार अर्थदण्ड , 366ipc के तहत पाँच वर्ष का कठोर कारावास व बीस हजार अर्थदण्ड , 342ipc के तहत एक वर्ष का कठोर कारावास व एक हजार अर्थदण्ड , 11/12पोक्सो एक्ट के तहत तीन वर्ष का कठोर कारावास व दस हजार अर्थदण्ड , व 3/4(2)पोक्सो एक्ट के तहत बीस वर्ष के कठोर कारावास व चालीस हजार के अर्थदण्ड से दण्डित किया


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now