दुष्कर्म कर पीड़िता की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर 8 लाख रूपये की मांग करने वाला आरोपी गिरफ्तार


भीलवाड़ा (पेसवानी ) जिले की कारोई थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर पीड़िता की अश्लील फोटो वायरल करने करने की धमकी देकर आठ लाख रुपये की मांग कर और रेप करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार को महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 48 घण्टे के भीतरआरोपी भूपेंद्र राव गिरफ्तार कर लिया ।
कारोई थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण गुर्जर ने जगत मंगल न्यूज़ को बताया कि शुक्रवार को एक पीडिता ने थाने पर सोनियाणा निवासी भूपेंद्र (35 )पुत्र जमनेश राव के खिलाफ रिपोर्ट दी। पीडिता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपित ने उसे व परिजनों को विश्वास में लिया और किसी न किसी बहाने से वह घर आता-जाता रहता था। तीन साल पहले उसके पिता खेत पर व उसकी माता सामाजिक कार्यक्रम में गई थी। वह, अपने घर में अकेली थी। तभी भूपेंद्र राव मौका पाकर घर में घुस आया और डरा- धमकाकर उसके साथ चाकू की नोंक पर रेप किया। आरोपित ने अपने मोबाइल से उसके अश्लील फोटो-वीडियो बना लिये। साथ ही पीडिता को इस घटना के बारे में किसी को कुछ भी बताने पर उसके अश्लील फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने व बदनाम करने की धमकी दी। इतना ही नहीं आरोपित ने उसे फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीडिता से उसके घर अन्य जगह बुलाकर बलात्कार करता रहा। आरोपी अब उससे आठ लाख रुपये की मांग कर रहा है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 342 384 376(2) (एन) भादस में केस दर्ज कर जांच शुरु की।
इस पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुये टीम गठित कर आरोपित भूपेंद्र राव को 48 घंटे भीतर गठिला चौराहा से गिरफ्तार कर लिया।
ये थे टीम में:- कारोई थाना प्रभारी गुर्जर के साथ एएसआई ओमप्रकाश मीणा, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, विक्रम, नरेंद्र सिंह शामिल थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now