सीएचसी में मामा को दिखाने आए व्यक्ति की जेब से युवक ने निकाला एंड्राइड मोबाइल, पता लगने पर पकड़ा, स्मैक के नशे का आदी है आरोपी युवक
बयाना, 7 अगस्त। कस्बे के सरकारी अस्पताल में जेब तराश गिरोह सक्रिय बना हुआ है। सोमवार दोपहर भी एक युवक ने मरीज के रिश्तेदार की जेब से एंड्रॉयड मोबाइल फोन निकाल लिया। मोबाइल निकलने का पता चलने पर मरीज के रिश्तेदार ने युवक को पकड़ लिया। अस्पताल परिसर में हंगामा मच गया। डॉक्टर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को हिरासत में ले लिया। पकड़ा गया युवक हिंडौन (करौली) के गांव खोहरा निवासी भूरा गुर्जर है। जो स्मैक के नशे का आदी बताया गया है। पीड़ित ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। थाने पहुंचे गांव कनावर निवासी आत्म प्रकाश ने बताया कि सोमवार दोपहर वह अपने बीमार मामा महेंद्र को दिखाने के लिए सीएचसी आया था। अस्पताल की ओपीडी में काफी भीड़भाड़ थी। डॉक्टर को दिखाने के लिए वह कतार में लगा हुआ था। इसी दौरान एक युवक ने उसकी पेंट की जेब से एंड्रॉयड मोबाइल निकाल लिया। मोबाइल निकालते ही उसे पता चल गया और उसने मोबाइल लेकर भाग रहे युवक को पकड़ लिया युवक ने अपना नाम भूरा गुर्जर निवासी खोहरा (हिंडौन) बताया। इस दौरान अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। बाद में कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। हैड कांस्टेबल लालसिंह सैनी ने बताया कि युवक को कस्टडी में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह स्मैक का नशा करता है। स्मैक खरीदने के लिए ही वह इस तरह चोरी की घटनाएं करता है।