2 बीघा 11 विस्वा की प्रशासन को नहीं मिली पोखर

Support us By Sharing

सोमवार को पोखर की पैमाइश व हटेगा अतिक्रमण, 7 घंटे में टंकी से उतरी महिलाएं

भारतपुर|घरों के सामने साल भर से भरे गंदे पानी की समस्या को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी महिलाएं। सात घंटे बाद प्रशासन व ग्रामीणों के बीच बनी सहमति के बाद उतरीं। प्रशासन व ग्रामीणों के बीच तीन बिंदुओं पर सहमति बनी।
तहसीलदार महेशचंद शर्मा ने बताया कि कस्बा हलेना के जोशी मौहल्ला में घरों के सामने गंदा पानी भरने को लेकर तीन महिलाओं के पानी की टंकी पर चढ़ने का समाचार मिला। जिस पर हलेना पहुंचकर मौका देखा। उन्होंने बताया की घरों के सामने गंदा पानी स्थाई रूप जमा है। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए थाना परिसर में ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि सोमवार को पोखर की पैमाइश कर पोखर की जमीन को चिन्हित कर जायेगा। तथा ग्राम पंचायत प्रशासन के द्वारा पोखर से अतिक्रमण को हटाया जायेगा। ग्रामीण व प्रशासन के बीच बनी सहमति के बाद महिलाएं पानी की टंकी से उतरी।
बताते चलें जोशी मौहल्ला में घरों के सामने भरे गंदे पानी पे पीड़ित महिलाएं सुबह दस बजे खाटू श्याम मंदिर परिसर में बनी पानी की टंकी पर तीन महिलाएं चढ गईं।जिस पर सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार हलैना अजय मधुकर तहसीलदार महेशचंद शर्मा खंड विकास अधिकारी के पी मधुकर तथा मय जाब्ता के थाना प्रभारी बिजेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे। महिलाओं को समझाया। जोशी मौहल्ला का निरीक्षण कर थाना परिसर में ग्रामीणों व अधिकारियों के बीच सहमति बनी।


Support us By Sharing