मंदिर माफी की भूमि से प्रशासन ने हटवाया अवैध कब्जा

Support us By Sharing

जिला कलक्टर ने सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण नहीं करने की आम नागरिकों से की अपील

गंगापुर सिटी, 21 अप्रैल । पटवार मण्डल उदई कलाँ में एफ़सीआई गोदाम के पास महादेव जी के नाम से मौजूद मंदिर माफी की जमीन पर अवैध अतिक्रमण के सम्बंध में शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी के निर्देशन में तहसीलदार सुधा रानी द्वारा रविवार को मंदिर माफी की भूमि से अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर कब्जा हटवाया गया|

मंदिर माफी की भूमि पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त रुख अख़्तियार करते हुए जिला कलक्टर ने बताया कि अवैध अतिक्रमण की खबर मिलते ही तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की गई और 03 से अधिक कब्ज़ेदारों द्वारा कराये गए अवैध निर्माण को जेसीबी के माध्यम से हटवाया गया| इस दौरान दो जेसीबी लगाकर 4-5 बाउंड्री वाल, छत सहित सम्पूर्ण मकान के निर्माण को जमीनदोज किया गया| उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण को प्रशासन बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा और दोषियों के विरुद्ध इसी प्रकार से प्रभावी कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेगी। जिले में राजस्व नियमों एवं अधिनियमों के उल्लंघन के प्रति प्रशासन सख्त है, पूर्व में भी अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्यवाही की जा चुकीं हैं और आगे भी जारी रहेंगी| इस दौरान जिला कलक्टर ने आम नागरिकों से सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण नहीं करने की अपील की| ताकि जिला प्रशासन को अतिक्रमण के लिए उनके विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु बाध्य नहीं होना पड़े| साथ ही मंदिर, सिवायचक एवं चारागाह आदि सरकारी संपत्ति को सुरक्षित रखने का जिलेवासियों से आग्रह किया|

इस दौरान तहसीलदार सुधा रानी की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा मंदिर माफी की भूमि खसरा नंबर 5825 व 5826 से अवैध प्लॉटिंग को 02 जेसीबी लगाकर ध्वस्त किया गया।

कार्यवाही के दौरान मौके पर गिरदावर लक्ष्मी नारायण बेरवा, शिवराज, पटवारी धर्मसिंह गुर्जर, लखनबाई मीना, संजय चौधरी, झब्बूलाल मीना सहित पुलिस के जवान एवं महिला जाप्ता आदि मौजूद रहा।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!