प्रशासन ने चलाया पीला पंजा हटाया अतिक्रमण
बरताई में दबंगों ने रास्ते को तोड़कर बना दिया खेत प्रशासन ने पीला पंजा चलाकर रास्ते को कराया अतिक्रमण मुक्त
भारी पुलिस बल रहा तैनात
कुम्हेर- क्षेत्र के गांव बरताई में बड़ेश्वर महादेव मंदिर के पीछे वाली पोखर से गांव की पोखर के मध्य डेढ़ किलोमीटर के रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को, प्रशासन द्वारा जेसीबी की सहायता हटवाया गया। तहसीलदार मानवेंद्र जयसवाल ने बताया कि कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह की जनसुनवाई में बरताई गांव के ग्रामीणों ने रास्ते पर अतिक्रमण हटाने की शिकायत की थी। कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के आदेश पर तहसीलदार मानवेंद्र जैसवाल एवं नायब तहसीलदार नीरज फौजदार की अगुवाई में 15 पटवारियों की टीम एवं 50 पुरुष एवं 15 महिला पुलिस टीम की मौजूदगी में, तीन जेसीबीओं द्वारा रास्ते से अतिक्रमण हटवाया गया।
तहसीलदार ने बताया कि रास्ते पर बुबाईकर तारबंदी करके बरताई गांव के घमंडी , छिद्धि ,रामचरण सुमन आदि लोगों द्वारा रास्ता पर अतिक्रमण कर रखा था। पटवारियों की टीम द्वारा रास्ते की नाप कर और सफेदी डालकर अतिक्रमण को तीन जेसीबी द्वारा हटवाया गया। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बड़ेश्वर महादेव मंदिर पर जाने के लिए कई किलोमीटर घूम कर आना पड़ता था। अब अतिक्रमण हटने से गांव से बडेश्वर महादेव मंदिर के लिए आने जाने के लिए सीधा रास्ता हो गया है। ग्रामीणों को पशु चराने के लिए एवं खेत जुताई बुबाई के लिए ट्रैक्टर जाने के लिए होने वाली परेशानी समाप्त हो गई है। मौके पर तहसीलदार मानवेंद्र जयसवाल,नायब तहसीलदार नीरज कुमार,थाना अधिकारी गौरव कुमार,कुम्हेर थाना पुलिस के अलावा पुलिस लाइन से जाप्ता,पटवारी,गिरदावर आदि मौजूद थे।