गांव कठैरा चौथ के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बच्चों में हुए झगड़े को लेकर प्रशासन ने शांति समिति की ली बैठक
बैठक में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद
प्रशासन ने दोनों पक्षों को सुनकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की
डीग 8 जुलाई |डीग उपखंड के गांव कठैरा चौथ स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में गत दिनों खेल के दौरान बच्चों में आपस में झगड़ा हो जाने पर विद्यालय में मौजूद अध्यापक ने बच्चों को समझाइश कर झगड़ा शांत करा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस झगड़े को लेकर गांव के ही धर्मेंद्र कुमार जाटव ने शुक्रवार को सदर थाना डीग पर नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया दिया ।
गांव के हालातों को देखते हुए सदर थाना अधिकारी हवा सिंह ने गांव में शांति बनी रहे इसको लेकर पुलिस जाब्ता गांव में तैनात कर दिया ।
एचडी प्रशासन एसडीएम रवि गोयल सीईओ आशीष कुमार सहित अन्य अधिकारी गांव कटहरा चौथ विद्यालय पहुंचे और शांति समिति की बैठक की बैठक के दौरान प्रशासन ने दोनों पक्षों को सुना साथ ही दोनों पक्षों की समझाइश की ।
सीओ आशीष कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है जांच की जा रही है ।