लेखपालों की 7 सदस्यीय टीम ने खलियान और आबादी की जमीन को चिन्हित कर किया पैमाइश
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत शिकायतकर्ता दीपक शुक्ला के द्वारा मौजा बेनीपुर की आराजी संख्या 531, 532 जो कि राजस्व अभिलेख में खलिहान और आबादी के नाम से दर्ज है। इसी सुकायत के साथ शिकायतकर्ता दीपक शुक्ला के द्वारा ग्राम प्रधान बेनीपुर ज्ञानेंद्र मिश्रा और उनके अन्य साथियों के ऊपर भूमाफिया का गलत आरोप लगाते हुए तहसील बारा में लिखित शिकायत शिकायतकर्ता के द्वारा 19/6/23 को की गई थी। जिस पर सोमवार को राजस्व विभाग की सात सदस्य टीम पैमाइश करने मौके पर पहुंची। टीम का नेतृत्व लेखपाल संघ के महामंत्री दुःखराज चौधरी तहसील मंत्री बारा कर रहे थे। जहां 531 और 532 का राजस्व टीम के द्वारा पैमाइश किया गया। ग्राम सभा के ग्राम प्रधान उनके सहयोगी और शिकायतकर्ता एवं उनके सहयोगी व गांव के तमाम गणमान्य की उपस्थिति में पैमाइश की प्रक्रिया पूरी की गई ।जहां ग्राम सभा के जमीन का मैटर स्पष्ट निकल कर सामने आया कि ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र मिश्रा के ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद एवं निराधार साबित हुए। जबकि नाप में खलिहान और आबादी की भूमि पर गांव के अन्य व्यक्तियों का कब्जा है जहां पर कोई नवनिर्माण ग्राम प्रधान एवं उनके सहयोगी द्वारा नहीं करवाया जा रहा है। प्रधान के द्वारा जो निर्माण कार्य करवाया जा रहा है वह अपनी भूमि धरी जमीन पर करवा रहे हैं। बेनीपुर भूमि के पैमाइश के मौके पर हल्का लेखपाल दुर्गा प्रसाद, शमशेर बहादुर ,प्रभाकांत, विनय कुमार ,पूर्व लेखपाल संत रामपाल, संतोष मिश्रा पूर्व लेखपाल, शिकायतकर्ता दीपक शुक्ला, ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र मिश्रा, समाजसेवी रंगीले मिश्रा, विकास त्रिपाठी, कल्लू पाल, रमेश सिंह, मनोज मिश्रा ,सहित बेनीपुर शिवराजपुर के तमाम गणमान्य मौजूद रहे।
R. D. Diwedi