दबंगों द्वारा गरीब महिला की पुश्तैनी मकान को कब्जा करने की नियत से बुलडोजर चलाकर किया गया ध्वस्त
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को पीडित अमर्तुननिशा पत्नी छोटकू अली निवासी पगुवार रानीगंज शंकरगढ़ में स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि परिवार के साथ पुश्तैनी मकान बनाकर 18 वर्षों से रह रही थी जिसे प्रभास सिंह पटेल पुत्र गंगा प्रसाद पटेल ने अपने दर्जनों गुर्गों के साथ जेसीबी मशीन लेकर के सुबह में पहुंचकर मेरे पुश्तैनी मकान को ध्वस्त कर दिया। जिससे हम गरीब परिवार बेसहारा खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।महिला ने आगे बताया कि किसी तरह चूड़ी बेंचकरअपने बच्चों का पालन पोषण करती हूं। मेरे पति कैंसर से पीड़ित थे और उसी मकान में दम तोड़ दिया।पिछले 18 वर्षों से बने मकान को दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया। मना करने पर मुझे और मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पूर्व में भी इन दबंगों द्वारा मेरा मकान गिरवा दिया गया था लिखित शिकायत करने के बावजूद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। दोबारा फिर से इन दबंगों ने दुस्साहस कर मेरा मकान भोर में गिरवा दिया। गरीब बेसहारा महिला ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए मांग की है कि इन दबंगों से मेरे व मेरे परिवारजनों की जान माल की रक्षा की जाए नहीं तो पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने के लिए मैं विवश हो जाऊंगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस बाबत जब प्रभास पटेल से जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप मनगढ़ंत तथ्यहीन व बेबुनियाद हैं। जमीन के सारे साक्ष्य मेरे पास मौजूद है राजस्व विभाग के अधिकारियों से मेरी गुजारिश है कि मौका मुआयना करें सच्चाई खुद व खुद उभर कर आएगी तभी दूध का दूध और पानी का पानी होगा। बहरहाल मामला जो भी हो यह जांच का विषय है।हाला कि संबंधित आला अधिकारियों को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल करने से ही मामले को सुलझाया जा सकता है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।