पानी में बहकर आए जानवरों को निकालकर दफनाया

Support us By Sharing

गुडगावां कैनाल में हरियाणा से पानी में बहकर आए पन्द्रह मृत गौवंश व अन्य जानवर
जल संसाधन विभाग ने जेसीबी की सहायता से निकालकर दफनाया

कामां। जिले की मुख्य गुडगावां कैनाल में मृत गौवंश व अन्य जानवरों का पानी के साथ हरियाणा से बहकर आने का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा है। और लोगों की आस्था के साथ सीधा सीधा खिलवाड किया जा रहा है। जिसके लिए ना तो स्थानीय प्रशासन गंभीर है और ना ही जल संसाधन विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभा पा रहे है। रविवार को हरियाणा से पानी के साथ बहकर आए करीब पन्द्रह गौवंश व अन्य जानवरों को पानी में बहते हुए देख लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। और इसकी जानकारी जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दी तो जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से मृत गौवंश व अन्य जानवरों को नहर के पानी से निकालकर दफना दिया।
कामां क्षेत्र के गांव आसूका व कलावटा के ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी कि गुडगावां कैनाल में जगह जगह पानी के बहाब के साथ मृत गौवंश व अन्य जानवर बहकर आ रहे है। जिसपर जल संसाधन विभाग की कनिष्ठ अभियंता सीमा चैधरी,चन्द्रप्रकाश लोधा सहित विभाग के अन्य कर्मचारियों ने नंदेरवास,कलावटा व भामासुर की गुफा के निकट पुलिया के नीचे से पन्द्रह मृत गौवंश व अन्य जानवरों को बाहर निकालकर जेसीबी की सहायता से दफनाया गया।


Support us By Sharing