ब्लॉक के मुख्य एवं नोडल विद्यालय राउमावि कुशलगढ़ में वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया


कुशलगढ़,  बांसवाड़ा।अरुण जोशी। ब्लॉक के मुख्य एवं नोडल विद्यालय में वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से भव्य लेवल पर मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण से हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रमीला हुरतींग खड़िया विधायक कुशलगढ़ कार्यक्रम की अध्यक्षता कानहिंग रावत प्रधान पंचायत समिति कुशलगढ़, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भीमाभाई डामोर पुर्व संसदीय सचिव, नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र अहारी,चार्टेड अकाउंटेंट पथिक मेहता,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अब्दुल रशीद शेख ने की। विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत उद्बोधन विद्यालय के व्याख्याता एवं प्रभारी लालसिंह मईडा ने व्यक्त किया। विद्यालय वार्षिक रिपोर्ट प्रतिवेदन का प्रस्तुतीकरण व्याख्याता मांगीलाल वसुनिया ने किया। मुख्य अतिथि श्रीमती रमिला हुरतींग खड़िया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि आज के कार्यक्रम में लड़कियों ने सबसे ज्यादा हिस्सा लिया ऐसे ही आगे बढ़ते रहो खूब पढ़ो और अपने घर परिवार विधानसभा का नाम रोशन करें। साथ हि सभी बच्चों से अपील की कि आज के समय में सभी बच्चों को माता-पिता गुरुजनों और बड़ों का कहना मानना चाहिए उनके आदर्शों पर चलना चाहिए तो ही आपके जीवन में सफलता मिल सकती है वरना कई सारे युवा राह से भटक रहे हैं जिससे उनके जीवन दुख मय के साथ बड़ी परेशानी वाला होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खूब पढ़ो उन्नति करो और घर परिवार का नाम रोशन करें। उन्होंने सभी गुरुजनों, सभी भाग लेने वाले बच्चों को आशीर्वाद देते हुए खूब तरक्की करो और एक सभ्य समाज बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभावे। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अब्दुल रशीद शेख ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए खूब तरक्की करो खूब पढ़ो फुलो का आशीर्वाद दिया और ब्लॉक के सभी विद्यालयों की स्थिति सुधारने में सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ब्लॉक को शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचे आयाम तक पहुंचाएंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य भीमजी सुरावत ने संबोधित करते हुए विद्यालय में कुछ अधूरे पेंटिंग कार्यो के प्रति अपनी बात रखते हुए अतिथियों का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने विद्यालय में ब्लॉक टाइल्स, तीन सेट ड्रोन अन्य आवश्यक भौतिक सुविधाओं को लेकर के अतिथियों के सामने विद्यालय की मांग रखी। साथ हि उन्होंने जो कार्य पूरे हो गए या निर्माण अधिन चल रहे हैं उसके लिए जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद आभार ज्ञापित किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं श्रीमान कानहेंग रावत ने संबोधित करते हुए बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए कहा साथ ही विद्यालय में कुछ काम अभी भी निर्माण अधीन है या पेंडिंग है उन्हें पूरा करने का भरोसा दिलाया। विद्यालय के बच्चों ने शानदार साहित्य एवं सांस्कृत, नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।अतिथियों के द्वारा, विद्यालय के द्वारा जो भी एक्टिविटीज हुई उसमें जो बच्चे ओवल रहे उन सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार विद्यालय के व्याख्याता सुभाष चंद्र गरासिया ने व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन नवनीत जोशी और अजय निगम ने किया। कार्यक्रम के अंत में कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा कक्षा 12वीं सभी बच्चों को उपणा पहना कर गुलाल लगाकर विदाई दी। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार सभी बच्चे उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now