कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सियापुर में आज वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।जिसकी अध्यक्षता में स्थानीय प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार गुप्ता ने किया । मुख्य अतिथि सरपंच विट्ठल डामोर ने की विशिष्ट अतिथि विट्ठल सिंह एवं शिव शंकर व्यास ने की सभी बालक बालिकाओं ने प्रस्तुतियां दी संचालक भगवती लाल कलाल ने किया आभार प्रदर्शन कुलदीप ने किया कार्यक्रम में स्थानीय स्टाफ मनोज शर्मा नीधिश त्रिवेदी कन्हैयालाल डिंडोर अस्मिता दोशी वंदना परमार लता जी संगीता राजेश शर्मा आदि स्टाफ बच्चों ने अपने-अपने प्रस्तुतियां दी। पुरस्कार वितरण समारोह भी किया एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे थे।